शिमला। राजधानी शिमला में ऐतिहासिक रिज मैदान पर नए साल का जश्न मना रहे पर्यटकों को उस समय हैरानी हुई जब अचानक पुलिस ने रिज मैदान को खाली करने के आदेश दिए पुलिस ने लाउडस्पीकर से रिज मैदान को खाली करने के निर्देश दिए पुलिस ने कहा कि लोग जल्द से जल्द रिज को खाली कर दें ऐसे मैं रिज खाली करवा लिया क्या रिज किस कारण से खाली करवाया गया हालांकि अभी यह नहीं बताया जा रहा है बताया जा रहा है किन्ही कारणों से डिस्को खाली करवाया गया है गौरतलब है कि प्रतिवर्ष रिज मैदान पर देश वदेश से सैकड़ों लोग आकर नए साल का जश्न मनाते हैं बीते साल करो ना संकट के कारण कम संख्या में लोग आए थे लेकिन इस बार जैसे सब कुछ खुल गया था तो काफी संख्या में पर्यटक भी शिमला पहुंचे थे लोग जश्न मना ही रहे थे नाच रहे थे कि अचानक पुलिस ने रिज को खाली करने के आदेश दिए लोगों को कहा जल्द से जल्द रिज मैदान को खाली कर दें
More Stories
संजौली में चिट्टे के खिलाफ सड़कों पर लोग पुलिस स्टेशन संजौली के सामने रोड पर बैठे स्थानीय लोग , थाने के बाहर प्रदर्शन
शिमला के संजौली में रेस्टोरेंट के शौचालय में मृत मिला 21 साल का युवक
संघ विचार को समाज में ले जाकर ही होगा वास्तविक परिवर्तन : शिवप्रताप शुक्ल मातृवंदना पत्रिका के विशेषांक एवं दिनदर्शिका का भव्य विमोचन कार्यक्रम