शिमला। राजधानी शिमला में ऐतिहासिक रिज मैदान पर नए साल का जश्न मना रहे पर्यटकों को उस समय हैरानी हुई जब अचानक पुलिस ने रिज मैदान को खाली करने के आदेश दिए पुलिस ने लाउडस्पीकर से रिज मैदान को खाली करने के निर्देश दिए पुलिस ने कहा कि लोग जल्द से जल्द रिज को खाली कर दें ऐसे मैं रिज खाली करवा लिया क्या रिज किस कारण से खाली करवाया गया हालांकि अभी यह नहीं बताया जा रहा है बताया जा रहा है किन्ही कारणों से डिस्को खाली करवाया गया है गौरतलब है कि प्रतिवर्ष रिज मैदान पर देश वदेश से सैकड़ों लोग आकर नए साल का जश्न मनाते हैं बीते साल करो ना संकट के कारण कम संख्या में लोग आए थे लेकिन इस बार जैसे सब कुछ खुल गया था तो काफी संख्या में पर्यटक भी शिमला पहुंचे थे लोग जश्न मना ही रहे थे नाच रहे थे कि अचानक पुलिस ने रिज को खाली करने के आदेश दिए लोगों को कहा जल्द से जल्द रिज मैदान को खाली कर दें
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार