शिमला में ठगी  करने वाला आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

शिमला। शिमला पुलिस हाईटेक हो गयी है चाहे नशे का मामला हो चोरी का मामला हो या ठगी का मामला हो पुलिस ना केवल मामला सुलझा रही है बल्कि आरोपियों को भी पकड़ रही है। ताजा मामले में

शहर के ढली सब्जी मंडी से सेब की पेटियां खरीदकर फरार चल रहे अाराेपी काे पुलिस ने गुजरात के राजकाेट से गिरफ्तार किया है।  कमीशन एजेंट ने राजकोट गुजरात के अाढ़ती को 35 लाख रुपए का सेब भेजा था। जबकि चार महीने बीतने के बाद भी कारोबारी पेमेंट नहीं कर रहा था। यही नहीं, जब कमीशन एजेंट ने उसे पेमेंट देने काे कहा ताे वह मुकर गया। पुलिस को दी शिकायत में राजेश कुमार सूद पुत्र स्वर्गीय ओम प्रकाश निवासी मै. ओएसकडी ट्रेडर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कॉलोनी शॉप नंबर-49 ने बताया कि वह एपीएमसी ढली शिमला-12 में सेब का कारोबार करते हैं। उन्होंने बताया कि करीब चार महीने पहले उन्होंने ईमरान भाई सोलंकी पुत्र आरिफ भाई सोलंकी निवासी जंगलेश्वर स्ट्रीट-29 कोठारिया रोड़ भक्ति नगर जिला राजकोट गुजरात को 35 लाख रुपए का सेब भेजा था। शिमला से ट्रकों में यह सेब भेजा गया। जबकि अभी तक उसकी पेमेंट नहीं की। इस पर पुलिस हरकत में अाई। शिमला पुलिस ने इस संबंध में गुजरात पुलिस से संपर्क साधा। राजकाेट पुलिस की मदद से पुलिस ने अाराेपी काे गिरफ्तार कर लिया है। जल्द ही उसे शिमला लाया जाएगा अाैर काेर्ट में पेश किया जाएगा।

About Author