शिमला, सर्दियां शुरू होते ही आगजनी के मामले बढ़ने लगे है।जिले के।आये दिन आगजनी से काफी नुकसान हो है। ताजा मामले में
बीती रात चिडग़ांव के गांव दिउदी में आग लग गई। इस आग में दो घर जलकर पूरी तरह राख हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सालपुर उम्र (80) वर्ष का दो मंजिला मकान जिसमे 8 कमरे व किचन बाथरुम बना था जलकर राख हो गए। मकान में आग से तीन बकरियां, एक भेड़, दो गाय व एक बछड़ा भी जल गए। इसके साथ लगते मकान त्वारमणी ( 47) वर्ष का दो मंजिला मकान जिसमें 5 कमरे, किचन व बाथरुम जलकर राख हो गया। इस मकान की धरातल मंजिल में बंधी 3 गाय भी जिंदा जल गई । इसके अलावा सारा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया है। आग ने पडोसियों के विनोद कुमार दीपराज व विमला देवी के मकानों को भी चपेट में ले लिया। इनके मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। आग लगने के समय सालपूर घर पर अकेला ही था। पारिवारिक सदस्य शादी समारोह में गए हुए थे। आग लगने के कारणो का अभी पता न चल पाया है। आगजनी पर स्थानीय लोगों व फायर ब्रिगेड द्वारा काबू पाया गया।। सूचना मिलते ही अग्निशमन की गाड़ियां मोके पर पहुंची ओर आग पर काबू पाया।
More Stories
झूठी कहानी निकली झंझीड़ी के नेहरा गांव में महिला पर चाकू से हमला की, पुलिस जांच में हुआ खुलासा
हिमाचल अग्निशमन और गृह रक्षा के तीन जांबाज राष्ट्रपति पदक से अलंकृत होंगे
शिमला में घर में घुस कर महिला पर चाकू से हमला