October 18, 2024

सर्दियों में चोरी की वारदात को लेकर पुलिस ने की एडवाइजरी जारी 

शिमला, अगर आप बच्चों के स्कूल की छुट्टी होने पर गांव या फिर अधिक दिनों के लिए कहीं बाहर घूमने जा रहे तो एक बात का जरूर ध्यान रखें। अगर आपने ज्वैलरी खरीदी है और उसे क्वाटर में छोड़कर गांव या कहीं बाहर जा रहे ऐसा न करे, क्योंकि आपकी ज्वैलरी चोरी भी हो सकती है। आपके लिए बेहतर यही रहेंगा कि ज्वैलरी को साथ ले जाए या फिर लॉकर या थाने में जमा करवाए। क्वाटर में ज्वैलरी विल्कुल भी ना रखें। शहर में शातिर इन दिनों इतने सक्रिय हो गए है कि कुछ देर के लिए अगर लोग घर से बाहर भी जा रहे तो भी चोरी की वारदात को अंजाम देने में देरी नहीं डालते हैं। इसलिए पुलिस ने एडवाइजर जारी करते हुए कहा है कि लोग ज्वैलरी व किमती सामान को लेकर कोताही न बरते। चोरी की घटनाएं पेश आने पर वैसे पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है, लेकिन सर्दियों में चोरी के मामले अधिक सामने आते है। लोगों से पुलिस ने अपील की है कि अगर कहीं लोगों को लगता है कि यहां पर चोरी हो रही है और चोरों का कोई सुराग लगता है, तो तुरंत सूचना पुलिस को दें। ताकि पुलिस चोरों को आसानी से पकड़ सके। स्कूलों में अब छुट्टीयां पढ़ने वाली है। आसपड़ोस में लोग घर की ओर चले जाते है। ऐसे में ढली पुलिस ने भी लोगों से अपील की है की लोग सोने व चांदी की चिजें साथ लें जाए। इस बार सर्दी से पहले ही काफी चोरियां हो गई हैं। ऐसे में चोरी की वारदात को देखकर पुलिस भी अर्लट हो गई है। शहर में बार बार हो रही चोरी को लेकर लोगों में हड़कंप मच गया है। लोगों को अब डर ही सता रहा है कि अगर वे घर से बाहर निकले तो कही उनके घर में भी चोर घूस न जाए। हाल ही में शहर में चोरी ज्यादातर तभी हुई है जब कोई महिलाएं रूम से या तो बच्चों को लेने स्कूल जाती है या फिर कोई गांव गया हो। जब तक वापिस लौटती है तब तक रूम के ताले टुटे हुए होते है। लोगों को इस बात का ध्यान जरूर रखना होगा कि कई लोग यह सोचते है कि कमरे में काफी बढ़ा ताला लगा दिया है। अब चोर अंदर नहीं जा सकते है, लेकिन यह लोगों की गलत सोच है। चोर जब चोरी करने का प्लान बनाता है तो उसके लिए ताला बढ़ा हो या छोटा उसने काटना ही है। लोगों को हमेशा ही यह सोचना चाहिए कि हम क्वाटर में कभी भी किमती सामन नहीं छोड़ना चाहिए। एसपी  शिमला मोनिका भुटुंगरू ने बताया  कि  लोगों से अपील की जाती है कि वे क्वाटर में किमती सामान न रखें। अगर छुट्टियों में घर जा रहे तो किमती सामान को भी साथ लें जाए या फिर लॉकर आदि में जमा करवाए। ताकि सामान सुरक्षित रहे। शहर में कुछ चोरी के मामले सामने आए है पुलिस ने गश्त को बढ़ा दी है। जल्द ही चोरी करने वाले शातिर का पता लगाया जाएगा। चोरी करने वालों को विल्कुल भी बर्दाशत नहीं किया जाएगा।

About Author