माया पब्लिक स्कूल सुन्नी का कक्षा 10+2 का परिणाम 100 %
शिमला: माया पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुन्नी का परीक्षा परिणाम गत वर्ष की भाँती इस वर्ष भी शत प्रतिशत रहा ! स्कूल के सभी छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया ! स्कूल के छात्र मोहित शर्मा ने 500 में से 470 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया वहीं नेहा ने 436 अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया ! स्कूल में पहले स्थान पर रहे छात्र मोहित शर्मा आगे चल कर आदर्श अध्यापक बन कर देश सेवा करना चाहते है ! स्कूल के प्रधानचार्य डा ० हरीश शर्मा ने सभी विधार्थीयों व् अभिभावको को बधाई दी और अध्यापको के कठिन परिश्रम की सराहना करते हुए उन्हें बधाई व् आशीर्वाद दिया !

More Stories
हिमाचल में 4 आईपीएस अधिकारियों की तबादले
शिमला में चलती बस में युवती के साथ छेड़छाड़
दिल्ली में बम धमाके के बाद हिमाचल में हाई अलर्ट जारी