December 26, 2024

छराबड़ा कुफरी मैं हल्की बर्फबारी ,,सीजन की पहली बर्फबारी

 

शिमला।छराबड़ा कुफरी मैं हल्की बर्फबारी शुरू हो चुकी है व रोड़ थोड़ा फिसलन वाला हो चुका है, सड़क पर फिसलन होने के कारण पुलिस ने सभी चालको से आग्रह किया  है कि गाड़ी सड़क के हिसाब से सावधानी पूर्वक चलाए । अगर बहुत जरूरी हो तो ही रात के समय गाड़ी चलाए, सहायता के लिए 112 या SHO थाना ढली के Mo No 8894728016 पर संपर्क करें।

About Author