शिमला। राजधानी शिमला में एक स्कूल की नाबालिक छात्रा द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है। छात्रा ने अपना हाथ काटने का प्रयास किया उसके बाद जंगल मे छलांग लगा दी। पुलिस को शुक्रवार देर रात जब सूचना मिली तो पुलिस नाबालिक छात्रा को गम्भीर हालत में आईजीएमसी लाई जहाँ उसका उपचार किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी के एक स्कूल में पढ़ने वाली 13 साल की नाबालिक लकड़ी को मल्याणा के जंगल मे पड़े हुए जब स्थानिय लोगो ने देखा तो मामले।की सूचना पुलिस को दी पुलिस गम्भीर हालत में।नाबालिक लड़की को उपचार के लिए आईजीएसमी ले गए जहाँ चिकित्सको द्वारा उपचार किया जा रहा है।
नाबालिक को सिर बाजू में।चोट आयी है। नाबालिक ने अपने हाथ काटने का प्रयास किया है ।आईजीईमसी में सीएमओ डॉ प्रवीण एस भाटिया ने बताया कि देर रात पुलिस एक नाबालिक लडक़ी को उनके पास गम्भीर हालत।में लायी थी। लड़की को देख कर इस लग रहा इसने छलांग लगाई है और हाथ काटने का भी प्रयास है। उनका कहना था कि नाबालिक।छात्रा गम्भीर हालत मे वेंटिलेटर पर है
More Stories
एसजेवीएन कारपोरेट मुख्यालय में हिन्दी पखवाड़े का उदघाटन
विमल नेगी मामले में CBI ने ASI पंकज को किया गिरफ्तार,
शिमला मे भारी बारिश से दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत