शिमला : राजधानी शिमला के आईएसबीटी में नेपालियों की लूट का गिरोह सक्रिय है। ये गिरोह लगातार अकेले ही नेपाल जा रहे मजदूरों को अपना शिकार बनाता है। ये गिरोह नेपाली मजदूर को पहले अपनी बातों से फांसता है तथा उसके बाद उसे ये कहकर सोलन ले जाता है कि वहां से नेपाल को सीधी बस मिलेगी। बाद में सोलन पहुंचकर ये कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर लूट को अंजाम देते हैं। लेकिन पुलिस अभी तक इस गिरोह को पकड़ने में नाकाम रही है।
ताजा मामला फागू में काम करने वाले नेपाली मजदूर भूपेंदर बहादुर के साथ पेश आया। फागू में काम करने वाला ये नेपाली मजदूर सेब के बगीचे में काम करता था। वह जब आईएसबीटी शिमला पहुंचा तो वहां पर उसे गिरोह के 2 लोग मिले। गिरोह के इन दो लोगों ने इस नेपाली को अपनी बातों से काबू किया तथा उसे कहा कि सोलन से नेपाल को सीधी बस जाती है। शिमला से सीधी बस नहीं मिलेगी। इसके बाद वह उसे बस से सोलन ले गए । वहां पर गिरोह के सदस्यों ने मजदूर को कोल्डड्रिंक के साथ कुछ नशीला पदार्थ पिला दिया। इसके बाद वह थ्री व्हीलर से कहीं ले गए। इसके बाद सोलन में बग्गड़ के जंगल में लेजाकर मजदूर से 80000 रुपए व मोबाइल फोन लूट लिया।
इस नेपाली मजदूर को बग्गड़ गांव के राम कुमार ने देखा तथा रात भर उसे घर में रखा जब उसे होश नहीं आया तो उसे क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में उपचार को भर्ती कराया गया। साथ ही पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।
याद रहे कि कुछ सप्ताह पूर्व कसुम्पटी के राजेश कंवर के पास काम करने वाले नेपाली की भी कुछ इसी तरह से लूट को अंजाम दिया गया था। लेकिन पुलिस उसका पता लगाने में अभी तक नाकाम रही है।
More Stories
6 दिसंबर को गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा का 62वां स्थापना दिवस, होमगार्ड ने 10 साल में 3600 लोगो की बचाई जान
शिमला में गाड़ी गिरी 2 की मौत
शिमला में युवक ने जहरीला पदार्थ खा कर की आत्महत्या आईजीएमसी में था वार्ड अटेंडेंट