शिमला।
किन्नौर, सांगला छितकुल सड़क मार्ग पर बटसेरी के पास एक कार (HP-25A-4725) हादसे का शिकार हो गई। कार में 5 लोग सवार थे। हादसे में गाड़ी सवार 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि 2 घायल है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर घायलों को CHC सांगला ईलाज के लिए भेजा गया है वाहन जिला किन्नौर के रोघी के निवासी का बताया जा रहा है।

More Stories
एसजेवीएन ने राजस्थान में 1000 मेगावाट बीकानेर सौर ऊर्जा परियोजना की सीओडी को हासिल किया।
माताओं के बिना हासिल नहीं हो सकती बड़ी उपलब्धि, माँ से ही है जीवन : नितिन व्यास
डॉ. बलबीर वर्मा बने अध्यक्ष