December 24, 2025

किन्नौर में कार दुर्घटनाग्रस्त 3 की मौत 2 घायल

 

शिमला।

किन्नौर, सांगला छितकुल सड़क मार्ग पर बटसेरी के पास एक कार (HP-25A-4725) हादसे का शिकार हो गई। कार में 5 लोग सवार थे। हादसे में गाड़ी सवार 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि 2 घायल है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर घायलों को CHC सांगला ईलाज के लिए भेजा गया है वाहन जिला किन्नौर के रोघी के निवासी का बताया जा रहा है।

About Author