January 1, 2025

शिमला में ट्रेन की चपेट में आया व्यक्ति, मौत

 

शिमला:  कालका-शिमला रेल ट्रैक पर एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा शनिवार की शाम 5:30 बजे के करीब हुआ। हिमालयन क्वीन ट्रेन कालका से शिमला की ओर आ रही थी कि समरहिल के पास ट्रैक पर चल रहा व्यक्ति ट्रेन की जद में आ गया। इस कारण व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हुआ। उसे गम्भीर अवस्था में आईजीएमसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया। मृतक की पहचान शिमला के लोअर फागली निवासी महेश 45 के रूप में हुई है। मृतक व्यक्ति शराब के नशे में धुत बताया जा रहा है।

रेलवे पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वही आईजीएमसी के आपातकाल विभाग के सीएमओ डॉ प्रवीण एस भाटिया ने बताया कि उनके पास एक ब्रॉडबैंड आया है जो रेलवे ट्रैक पर मिला है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही  मौत के कारणों का पता लगेगा

About Author

You may have missed