शिमला। दीपावली के दो दिन बाद भाई दूज का त्यौहार मनाया जाता है, जिसका इंतजार हर भाई-बहन को रहता है। इसी कड़ी में राजधानी शिमला में भी भाई दूज का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगाया व मिठाई बांटकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। भाई-बहनों में ग्रीटिंग कार्ड व गिफ्टों का भी आदान-प्रदान हुआ। भाइयों ने अपनी बहनों को उपहार व मिठाई भी दी।
बता दें कि इस मौके पर तरह तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं और इसमें भाइयों की पसंद का खास ख्याल रखा जाता है।पूरा समारोह एक भाई के बहन की रक्षा के दायित्व को दर्शाता है। पारंपरिक अंदाज में उत्सव को आगे बढ़ाते हुए बहनें अपने भाइयों की आरती करती हैं और भाई के माथे पर लाल टीका लगाती हैं।त्योहार के मौके पर बहनें भाइयों को खास अंदाज में विश कर सकती हैं।
बहन-भाई के बीच अटूट प्यार का है प्रतीक
वहीं शिमला की नम्रता ने अपने भाई के लिए कहा कि प्यारे भाई, भाई दूज के मौके पर मैं कहना चाहूंगी कि आप सबसे बेहतर भाई हैं और आपके होने का मतलब मेरे लिए दुनिया है।हैप्पी भाई दूज
भटाकुफर की नीना ने कहा कि मैं अपने भाई की लिए
कामना करती हूं कि ये त्योहार आपकी जिंदगी में मिठास जोड़े और अनंत खुशी लाए आपको भाई दूज की शुभकामना।
बाजार में रही रौनक
भाई दूज के चलते शहर के बाजारों में खासी चहल-पहल देखने को मिल रही है। भाई दूज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को मनाया जाने वाला पर्व है. इस दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु और सुख समृद्धि की कामना करती हैं।भाई अपनी बहन को शगुन के रूप में उपहार भेंट करता है।
भाई दूज के दिन मौत के देवता यमराज का पूजन भी किया जाता है।धार्मिक मान्यता है कि यमराज ने भी इसी तिथि को अपनी बहन यमुना से न्यौता लिया था। भाइयों द्वारा बहनों को न्यौता लेने के बाद उपहार दिया जाता और बहनों के हाथों से भोजन ग्रहण किया जाता है।
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार