October 22, 2025

जुन्गा में 4 मंजिला मकान में लगी आग 

शिमला। राजधानी शिमला के समीप जुंगा में शुक्रवार रात एक भवन में आग लग जाने से हड़कंप मच गया आग 4  मंजिला मकान के  एटिक  में लगी जिसमें फर्नीचर  जलकर राख हो गए हैं सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंच जाएं और आग पर काबू पाया अन्यथा और भी बड़ा हादसा हो सकता है प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात जुंगा बाजार  में सुनील गुप्ता के 4 मंजिला मकान के एटिक में लगी आग से फर्नीचर व अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया है। आग से 2 मंजिल पूरी तरह जल गए है।

आग लगने का कारण
एटिक में बने मन्दिर के ज्योति से भड़की ओर देखतें ही देखते आग भड़क गई ।लोगो ने  जब लोगो ने धुंआ ओर आग की लपटें उठती हुई देखी तो अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। शिमला से गयी अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने समय पर पहुंच कर आग पर काबू पाया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। आग से कोई जानी नुकसान नही हुआ है।गौरतलब है कि दीवाली की रात भी कई जगह आग भड़की थी। जिसमे कृष्णा नगर में एक कमरे में आग भड़की थी। लैकिन यह आग बड़ी नही थी। अग्नि शमन अधिकारी टेक चन्द चौहान ने मामले की पुष्टि की है

About Author