शिमला। राजधानी शिमला के समीप जुंगा में शुक्रवार रात एक भवन में आग लग जाने से हड़कंप मच गया आग 4 मंजिला मकान के एटिक में लगी जिसमें फर्नीचर जलकर राख हो गए हैं सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंच जाएं और आग पर काबू पाया अन्यथा और भी बड़ा हादसा हो सकता है प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात जुंगा बाजार में सुनील गुप्ता के 4 मंजिला मकान के एटिक में लगी आग से फर्नीचर व अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया है। आग से 2 मंजिल पूरी तरह जल गए है।
आग लगने का कारण
एटिक में बने मन्दिर के ज्योति से भड़की ओर देखतें ही देखते आग भड़क गई ।लोगो ने जब लोगो ने धुंआ ओर आग की लपटें उठती हुई देखी तो अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। शिमला से गयी अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने समय पर पहुंच कर आग पर काबू पाया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। आग से कोई जानी नुकसान नही हुआ है।गौरतलब है कि दीवाली की रात भी कई जगह आग भड़की थी। जिसमे कृष्णा नगर में एक कमरे में आग भड़की थी। लैकिन यह आग बड़ी नही थी। अग्नि शमन अधिकारी टेक चन्द चौहान ने मामले की पुष्टि की है
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार