शिमला। राजधानी शिमला के समीप जुंगा में शुक्रवार रात एक भवन में आग लग जाने से हड़कंप मच गया आग 4 मंजिला मकान के एटिक में लगी जिसमें फर्नीचर जलकर राख हो गए हैं सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंच जाएं और आग पर काबू पाया अन्यथा और भी बड़ा हादसा हो सकता है प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात जुंगा बाजार में सुनील गुप्ता के 4 मंजिला मकान के एटिक में लगी आग से फर्नीचर व अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया है। आग से 2 मंजिल पूरी तरह जल गए है।
आग लगने का कारण
एटिक में बने मन्दिर के ज्योति से भड़की ओर देखतें ही देखते आग भड़क गई ।लोगो ने जब लोगो ने धुंआ ओर आग की लपटें उठती हुई देखी तो अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। शिमला से गयी अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने समय पर पहुंच कर आग पर काबू पाया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। आग से कोई जानी नुकसान नही हुआ है।गौरतलब है कि दीवाली की रात भी कई जगह आग भड़की थी। जिसमे कृष्णा नगर में एक कमरे में आग भड़की थी। लैकिन यह आग बड़ी नही थी। अग्नि शमन अधिकारी टेक चन्द चौहान ने मामले की पुष्टि की है
More Stories
इस साल 20 अक्टूबर को ही मनेगी दीपावली — हिन्दू पौराणिक शास्त्रों के अनुसार उत्तम तिथि घोषित
अग्निशमन सेवा विभाग ने दिवाली को लेकर जारी की एडवाइजरी
पहाड़ी कलेक्शन से हिमाचली संस्कृति को मिलेगा नया रूप, वर्मा ज्वेलर्स ने शिमला में लांच किए नए डिजाइन