November 30, 2023

आईजीएमसी में डॉक्टर पर झपटा मरीज डॉक्टर ने पुलिस सुरक्षा पर उठाए सवाल

शिमला: आईजीएमसी  में एक मरीज उग्र हो गया और डॉक्टर पर झपट पड़ा। डॉक्टर ने इस दौरान बड़े मुश्किल से मरीज से अपना पीछा छुड़वाया। इस संबंध में सीएमओ  कर्नल महेश ने पुलिस चौकी लक्कड़ बाजार में मामले की शिकायत की है। सीएमओ का आरोप है कि जब वे ड्यूटी पर थे तो वह आपातकालीन वार्ड में मरीजों का चैकअप करने गए। उसी दौरान जब अपने डयूटी रूम की तरफ आ रहे थे तो आपातकालीन वार्ड के बाहर पर्ची काउंटर के सामने एक मरीज उन पर झपट पड़ा।
 इस दौरान सीएमओ  बड़े मुश्किल से उसे बच पाए। अगर मरीज के हाथ में कुछ चीज होती तो वह मार भी सकात था। सीएमओ ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठाए है। सीएमओ का कहना है कि पुलिस जवान इस समय ड्यूटी पर तैनात थे। उन्होंने उस मरीज को विल्कुल भी नहीं पकड़ा। महेश का आरोप है कि अगर पुलिस सुरक्षा का जिंमा संभाल रही है तो वे इस तरह की घटना होने पर आगे क्यों नहीं आते है। बाद में मरीज को आईजीएमसी के सुरक्षा कर्मी ले गए।
हालांकि यह मरीज मनोचिकित्सा विभाग का है और आपातकालीन वार्ड में उपचार चल रहा है। यह मरीज कुछ भी कर सकता था। सीएमओ ने आरोप लगाया है कि यहां पर डॉक्टर इस तरह से विल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। आईजीएमसी में इस तरह की घटनाएं पहले भी होती रही है, लेकि न ऐसा पहली बार हुआ है। इन दिनों कोविड के चलते पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। इनकी संखया बढ़ाने से यहां पर कोई असर नहीं पड़ा है। हालांकि पुलिस का अपना तर्क है कि उनकी ड्यूटी सिर्फ कोविड से निपटने के लिए लगाई गई है। आईजीएमसी में तरह तरह के मरीज आते है। ऐसे में यहां पर सुरक्षा व्यवस्था को और ज्यादा पुखता करने की आवश्यकता है। ताकि डॉक्टर व अन्य मरीज भी यहां पर सुरक्षित रहे। इन दिनों आई.जी.एम.सी. की ओ.पी.डी. में भी लोगों की संखया काफी ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में यहां पर मरीज कई बार मरीज आपस तो कई बार सुरक्षा कर्मियों के साथ उलझ जाते है। एक दिन में प्रशासन के पास मरीजों की कई शिकायतें पहुंच जाती है। यहां पर सुरक्षा व्यवस्था पुखता करना बहुत जरूरी है।
इस सम्बंध में एसपी मोहित चावला ने बताया कि
 वैसे आईजीएमसी में अपनी सिक्योरिटी है। हमने कोविड में कुछ जवानों की डयूटी लगाई है। अभी इस मामले में कुछ ज्यादा कहा नहीं जा सकता है। आखिर मामला क्या है इसको लेकर पहले जांच की जाएगी।

About Author