प्रदेश में तेजी से फैल रहा साइबर अपराध 10 महीनों में दर्ज हुए 4374 मामले

शिमला : हिमाचल प्रदेश में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं पुलिस की जागरूकता अभियान के बावजूद भी लोग लालच में आकर ठगों के चक्कर में पड़ जाते हैं और ठगी का शिकार हो रहे हैं यदि साइबर विभाग पुलिस थाना शिमला द्वारा जारी आंकड़ों को देखा जाए तो इस साल फाइनेंशियल ठगी के मामले बढ़े हैं जनवरी 2021 से लेकर 23 अक्टूबर 2021 तक अब तक 4374 मामले ठगी के दर्ज हुए हैं जिसमें फाइनेंशियल फ्रॉड के 1679 मामले रहे हैं, सोशल नेटवर्किंग के 1453 अन्य शिकायत 1102 मोबाइल गुम होने के 140 मामले कुल शिकायत 4374 जबकि जनवरी में 364 शिकायत दर्ज हुई फरवरी में 347 मामले दर्ज हुए मार्च में 402 शिकायत दर्ज हुई अप्रैल में 399 मामले सामने आए मई में 573 मामले सामने आए जून में 322 शिकायतें दर्ज हुई जुलाई में 514 मामले दर्ज हुए अगस्त में 561 मामले दर्ज हुए सितंबर में 557 मामले दर्ज हुए और 23 अक्टूबर तक 335 मामले दर्ज हो चुके हैं साइबर विभाग पुलिस थाना शिमला ने मामले में गंभीरता से जांच करते हुए अधिकतर मामले सुलझा लिए हैं और पीड़ितों को पैसे भी वापस करवा दिए हैं साहिबाबाद पुलिस थाना शिमला ने जनवरी से लेकर 23 अक्टूबर तक 3182496 रुपय वापिस दिला दिए है जबकि 15 लाख के लगभग प्रोसेस में है और जल्दी ही वह भी पीड़ितों को वापिस करवा दिए जाएंगे।
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार