September 19, 2025

प्रसिद्ध ज्वैलर कपिल महाशय के निधन पर विश्व संवाद केंद्र शिमला ने जताया खेद

शिमला:प्रसिद्ध ज्वैलर कपिल महाशय के आकस्मिक निधन पर विश्व संवाद केंद्र शिमला ने दुख जताया है। विश्व संवाद केंद्र प्रमुख दलेल ठाकुर ने  बताया कि कपिल महाशय एक राष्ट्रवादी विचारों के देशभक्त व्यक्ति रहे। जिन्होने अपने जुझारू और मिलनसार व्यक्तित्व के कारण सबके दिल में जगह बनाई । उनकी कमी को अपूर्णीय क्षति बताते हुए विश्व संवाद केंद्र प्रमुख ने कहा कि भगवान उनको अपने चरणों में स्थान प्रदान करे एवम परिवार को इस दुख झेलने की ताकत प्रदान करे।
शिमला में आभूषण के कारोबार में उनका बड़ा नाम रहा। उनकी ऐतिहासिक माल रोड के स्केंडल पॉइंट पर महाशय जवेलर्ज़ के नाम से दुकान है।  कपिल महाशय समाज सेवा के क्षेत्र में भी काफी सक्रिय रहते थे। वह व्यापार मंडल में भी पदाधिकारी रहे हैं। वह रोटरी क्लब के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। कपिल महाशय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे। विश्व संवाद केंद्र परिवार उनके निधन पर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

About Author