शिमला। हिमाचल में होने वाले उपचुनाव की चुनावी प्रक्रिया के दौरान पुलिस ड्रोन कैमरों से नजर रखेगी।
राज्य पुलिस प्रमुख संजय कूंडू ने पुलिस मु यालय में चुनाव से संबंधित आयोजित समीक्षा बैठक में पुलिस अफसरो को यह निर्देश जारी किए
है । उपचुनाव से पहले उद्घोषित अपराधियों को पकडऩे के भी पुलिस
प्रमुख ने फरमान जारी किए है । चुनाव से संबंधित आयोजित समीक्षा
बैठक में डीजीपी ने राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों को
पोलिंग स्टेशनों का दौरा करने के निर्देश दिए है । पुलिस प्रमुख ने
कहा कि 28 अक्तूबर तक निर्वाचन क्षेत्रों में लाईसेंसी हथियारों को
शत.प्रतिशत जमा करना सुनिश्चित किया जाए। अवाँछनीय तत्वों के खिलाफ
अपराध निवारक धाराओं के अंतर्गत अधिक सेअधिक कार्यवाही करना
सुनिश्चित की जाए। जिला मु यालय पर नियंत्रण कक्ष किसी राजपत्रित
अधिकारी की निगरानी में स्थापित किया जाए जिसमें चुनाव से संबंधित
शिकायतें टैलिफोन पर प्राप्त की जाए सकें। नियंत्रण कक्ष का न बर
सोशल मीडिया पर भी शेयर किया जाए। राजपत्रित अधिकारियों व थाना
प्रभारियों द्वारा पोलिंग स्टेशनों का दौरा किया जाए। अंतरराज्यीय व
अंतरजिला नाकों में प्रवेश करने वाले वाहनों की गहनता से जांच की
जाए। चुनाव क्षेत्रों में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए। अपराधिक गतिविधियों
पर अंकुश लगाने के लिए अंतरराज्यीय सीमा वाले जिला पुलिस अधीक्षकों
के साथ समन्वय बैठक का आयोजन किया जाए। चुनाव प्रक्रिया में जो भी
अधिकारी कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात किए गए है वह अपना कार्य
निष्पक्षता व पूर्ण कर्तव्य निष्ठा के साथ करें। चुनाव के संबंध में अन्य
हितधारकों से समन्वय बनाया जाए ताकि सूचनाओं को सही व समय पर आदान
प्रदान हो सकें और चुनाव स्वतंत्र व निष्पक्ष स पन्न हो सकें। चुनाव
प्रक्रिया के दौरान ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाए तथा अवांछित तत्वों
के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। निर्वाचन क्षेत्रों में निगरानी व
गश्त हेतु विशेष पुलिस बल तैनात किए जाए। मंगलवार को पुलिस मु यालय
शिमला में आयोजित चुनाव से संबंधित समीक्षा बैठक में अशोक तिवारी
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था ,आनंद प्रताप सिंह, पुलिस
महानिरीक्षक संचार एवं तकनीकी सेवाएं, दिनेश कुमार यादव पुलिस
महानिरीक्षक प्रशासन ,हिमांशु मिश्रा पुलिस महानिरीक्षक दक्षिणी खण्ड
शिमला ,जेपी सिंह ,पुलिस महानिरीक्षक सशस्त्र पुलिस व प्रशिक्षण ,डा
मोनिका भुटुंगुरू पुलिस अधीक्षक शिमला, शिमला पुलिस के अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक व नोडल ऑफिसर निर्वाचन विजय शर्मा, उपमण्डल पुलिस अधीक्षक
रोहडू व ठियोग तथा जुब्बल एंव कोटखाई निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने
वाले पुलिस थानों रोहडू जुब्बल व कोटखाई के थाना प्रभारियों तथा इन
थानों की चौकियों के चौकी प्रभारियों ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया।
इसके अतिरिक्त मंडी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुलिस अधीक्षकों
एस अरुल कुमार पुलिस अधीक्षक च बा, गुरदेव शर्मा पुलिस अधीक्षक कुल्लू,
सौ या संभाशिवन समादेशक तृतीय पुलिस वाहिनी पन्डोह, शालिनी अग्निहोत्री
पुलिस अधीक्षक मण्डी, मानव वर्मा पुलिस अधीक्षक लाहौल व स्पीती, अशोक रत्न
पुलिस अधीक्षक किन्नौर तथा मंडी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले
थाना प्रभारियों ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक में
भाग लिया।
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार