शिमला।राजधानी शिमला में एक कालेज छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने मां की चुनरी का फंदा बनाया और लटक गया। मृतक युवक की पहचान 21 वर्षीय अमित ठाकुर पुत्र मोहन सिंह ठाकुर के रूप में हुई है और वह न्यू शिमला थाना क्षेत्र के तहत पड़ने वाले रझाणा के गग्गल गांव का रहने वाला था। युवक का शव उसके घर के एक कमरे में फंदे से लटका मिला। घटनास्थल से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। सोमवार को पोस्टमार्टम करने के बाद न्यू शिमला पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी अनुसार युवक कॉलेज का छात्र था। घटना करवाचोैथ की शाम पेश आई। घर के एक कमरे में युवक को फंदे पर लटका देख परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन में अचेत अवस्था में युवक को उपचार के लिए आईजीएमसी ले गए। डॉक्टरों ने इसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते की पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण किया। इस घटना के बाद परिजन सहमे हुए हैं। डीएसपी हेडक्वार्टर कमल वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है तथा पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।
शिमला में फंदे से झूलता मिला कॉलेज का छात्र

More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार