शिमला ।राजधानी शिमला में ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में ऑडिट एन्ड एकाउंट्स सर्विस द्वारा देश भर के फोटोग्राफी प्रदर्शनी।लगाई गई है
प्रदर्शनी में देशभर से 500 फ़ोटो के आवेदन आये थे जिसमें से 142 फ़ोटो ही प्रदर्शनी के लिए सिलेक्ट किए गए
।प्रदर्शनी में शर्त थी कि वह उसकी खुद की खिंची फ़ोटो होंनी चाहिए।
जनाकारी देते हुए ऑडिट एन्ड एकाउंट सर्विस अधिकारी भानू सिंह ने बताया कि फोटोग्राफी श्रेणी मे :ब्लिस एलिमेंट्स ,होरीज़ों एवं वीडियो श्रेणी में माँई अबोद । इस प्रदर्शनी में भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की रचनात्मक कृतियाँ प्रदर्शित की गयी है।
कुल मिलाकर 142 फोटो एंव 3 विडियो प्रतियोगिता श्रेणी में तथा प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा लिए गए 50 फोटो श्रेणी में प्रदर्शित किये गए है।।
प्रतियोगिता का आंकलन रघु राय (सुप्रसिद्व फोटोग्राफर) और मिलिंद साठे (संग्रहालय विज्ञानी एंव फोटोग्राफर) द्वारा किया गया है। विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं के नाम इस प्रकार है- ब्लिस – अमिताव चैटर्जी एलिमेंट्स- विश्व मोहन खरे होरीज़ों – सतीश कुमार तथा अमिताव चैटर्जी; माई आबोद -सुस्मिता बिसवास | रहे है।
इस प्रदर्शनी में शामिल होना न केवल फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए अपितु सभी के लिए एक दिलचस्प अनुभव है
इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग के 2020 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा किया गया है। प्रदर्शनी को देखने के लिए काफी संख्या में पर्यटक समेत स्थानिय लोग पहुंचे
More Stories
हिमाचल में माफियाओं को मुख्यमंत्री का संरक्षण, हमीरपुर में ED की गिरफ्तारी ने किया साबित – रणधीर शर्मा
ब्रह्म समाज और रामकृष्ण मिशन के बीच का नहीं विवाद, आश्रम में घुसे लोग भू-माफिया, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मिलाए फोन मगर नहीं मिली मदद
आईजीएमसी शिमला में सीएमई कार्यक्रम “पेन: ब्लेम इट ऑन क्लाइमेट चेंज – मिथ या रियलिटी” का आयोजन