सीपीआरआई  ने चियोग में चलाया सफाई अभियान

Featured Video Play Icon
शिमला।- केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान द्वारा पिछले 2 अक्तूबर से शुरू किए गए सफाई अभियान के तहत मंगलवार को शिमला के साथ लगते चियोग में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान CPRI के अधिकारियों कर्मचारियों सहित ग्रामीणों ने आस पास की सफाई की।
 केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान द्वारा चियोग में गोद लिए गए गाँव मे सफाई अभियान चलाया और आस पास फैले कचरे को उठाकर लोगों को अपने आस पास सफाई व्यवस्था बनाये रखने का संदेश दिया। इस मौके पर स्वच्छ्ता अभियान के नोडल अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान द्वारा स्वच्छता अभियान 2 अक्टूबर से शुरू किया गया था जो 30 अक्तूबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत CPRI ने कई गांव गोद लिए है जिसकी साफ सफाई का ज़िम्मा स्वयं CPRI ने लिया है इसके अलावा पाठशालाओं में भी इस तरह के अभियान चलाए जाते हैं। वहीं इस दौरान CPRI के सामाजिक विज्ञान प्रभाग के अधिकारी ने बताया कि इस सफाई अभियान का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की सोच को आगे बढ़ाते हुए जन-जन तक स्वच्छता का संदेश देना है।

About Author