November 30, 2023

नही रहे हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, आज सुबह 3:40 पर ली अंतिम सांस

शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का लंबी बीमारी के बाद आज सुबह 3:40 पर आइजीएमसी में निधन हो गया है। उनकी मौत की पुस्टि आईजीएमसी के एमएस डॉ जनक राज ने की है।
पूर्व सीएम वीरभद्र की हालत सोमबार से बिगड़ गयी थी उन्हे कार्डियोलॉजी में वेन्टीलेटर पर रखा गया था चिकित्सको ने उन्हें बचाने की बहुत कोशिस की लेकिन गुरुवार सुबह उनकी मौत हो गयी है।
वीरभद्र सिंह  30 अप्रैल से आईजीएमसिं में दाखिल थे । 10 जून को उनको फिर से कोरोना हुआ था ।  उन्हें मेकशिफ्ट में रखा गया था लेकिन बीते सप्ताह उनकी रिपोर्ट ठीक आने पर उन्हें स्पेषल  वार्ड में रखा गया था।
सोमबार को उन्हें देखने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आये थे।

About Author