शिमला। छात्र संगठन एसएफअाई भारत बंद का समर्थन करेगी। 27 सितंबर काे छात्र मुद्दों और सयुंक्त किसान मंच के आह्वान पर भारत बंद का समर्थन करते हुए पूरे प्रदेश मे शिक्षा बंद और जनवादी संगठनों के साथ मिलकर भारत बंद में राज्य स्तर पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। एसएफअाई के जिला सचिव अनिल ठाकुर का कहना है कि काॅलेजाें में शिक्षकाें के पद रिक्त पड़े हुए हैं। जिससे छात्रों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर गहरा असर पड़ रहा है। काॅलेजाें में न तो टीचिंग स्टॉफ है और न ही मूलभूत सुविधाएं है। सरकार की शिक्षा के लिए बनाई जा रही नीतियों स्पष्ट दिख रही है कि सरकार सरकारी शिक्षा की गुणवत्ता गिराकर इसे सरकारी क्षेत्र को खत्म कर निजी हाथों में सौंपना चाहती है। शिक्षा का निजीकरण करना चाहती है। छात्रसंघ चुनाव को प्रदेश में 2014 से प्रतिबंध लगाया गया है। तब से लेकर आज तक छात्र समुदाय छात्र संघ चुनाव को बहाल करने के लिए निरंतर संघर्ष करता रहा है। छात्रसंघ चुनाव के माध्यम से छात्रों की समस्याएं प्रशासन तक पहुंचाने में एससीए एक अहम भूमिका निभाता था, लेकिन जब से छात्र संघ चुनाव पर प्रतिबंध लगाया गया है, उसके बाद छात्रों की समस्याओं को प्रशासन दरकिनार करता आ रहा है।
भारत बंद का समर्थन करेगी एसएफआई

More Stories
एसजेवीएन कारपोरेट मुख्यालय में हिन्दी पखवाड़े का उदघाटन
विमल नेगी मामले में CBI ने ASI पंकज को किया गिरफ्तार,
शिमला मे भारी बारिश से दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत