शिमला। आज़ादी का अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य पर भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान में गुरु तेग बहादुर के 400वें जन्मदिन पर 3 दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें देश के 30 विद्वान शामिल होंगे।सेमिनार में सिख गुरुओं के स्वतंत्रता में योगदान को लेकर चर्चा की जाएगी और उसके बाद इसकी स्मारिका भी प्रकाशित की जाएगी।
भारतीय उच्च अध्यनन संस्थान शिमला के कार्यवाहक निदेशक चमन लाल गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय सेमीनार के संयोजक पंजाब के डीजीपी मनमोहन सिंह होंगे। सेमिनार में सिख के इतिहास और सिख गुरुओं के आजादी में योगदान को लेकर तीन दिन चर्चा की जाएगी।
कोविड के चलते उच्च अध्यनन संस्थान में शोध बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और केवल 4 अध्यता इस समय संस्थान में शोध कर रहे हैं जबकि 40-50 फेलो रिसर्चर यंहा पर एक समय में शोध कर सकते हैं।हालांकि अब उच्च अध्ययन संस्थान को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है।
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार