शिमला।हिमाचल प्रदेश में अब स्कूल 25 सितम्बर तक बंद रहेंगे। कोरोना के मामलों के मददेनजर प्रदेश सरकार ने स्कूलों को फिलहाल बंद रखने का निर्णय लिया हैैे। इस दोैरान शिक्षकों व गेैर शिक्षकों का स्कूल आना ओैर आनलाइन कक्षाओं का संचालन जारी रहेगा। राज्य आपदा प्रबंधन सेेैल की तरफ से सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। आदेश के तहत प्रदेश के स्कूलों को बंद करने के इस फैसले में राज्य के आवासीय स्कूलों को शामिल नहीं किया गया है। जारी आदेश में यह बताया गया है कि आवासीय विद्यालय कार्य करना जारी रख सकते हैं। वह कोरोना सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ विद्यालय पहले की तरह खोल सकते हैं।

More Stories
रामपुर/रोहड़ू में अलग-अलग स्थानों पर आगजनी कोई जानी नुकसान नहीं
चेवन गांव में जल स्रोतों पर अवैध कब्जे और जलशक्ति विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
प्रो. तिवारी की पुस्तक” *गाँधी, लोहिया* *और स्वदेशी”का लोकार्पण*