शिमला।हिमाचल प्रदेश में अब स्कूल 25 सितम्बर तक बंद रहेंगे। कोरोना के मामलों के मददेनजर प्रदेश सरकार ने स्कूलों को फिलहाल बंद रखने का निर्णय लिया हैैे। इस दोैरान शिक्षकों व गेैर शिक्षकों का स्कूल आना ओैर आनलाइन कक्षाओं का संचालन जारी रहेगा। राज्य आपदा प्रबंधन सेेैल की तरफ से सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। आदेश के तहत प्रदेश के स्कूलों को बंद करने के इस फैसले में राज्य के आवासीय स्कूलों को शामिल नहीं किया गया है। जारी आदेश में यह बताया गया है कि आवासीय विद्यालय कार्य करना जारी रख सकते हैं। वह कोरोना सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ विद्यालय पहले की तरह खोल सकते हैं।
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार