शिमला पुलिस ने दिल्ली में दबोचे चिट्ठा तस्कर, शिमला लेकर आई पुलिस ,जिला  में कर रहा था चिट्ठा सप्लाई

शिमला। जिले में नशे के बढ़ते मामलों पर जिला पुलिस सख्त हो गयी है ।अब पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर तस्करो तक पहुंच रही है।  बीते एक महीने में पुलिस ने चेन के आधार पर विदेशी तस्करों तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की है। ताजा मामले में
शिमला में बीते दिनों तारादेवी में चिट्टे के साथ  पकड़े दो युवकों से पूछताछ के बाद दिल्ली से चिट्ठा तस्कर को पुलिस ने  गिरफातर कर लिया और उसे शिमला ले आई हैं
। दोनों युवकों को दस सिंतम्बर को तार देवी से चिट्टे के साथ पुलिस ने पकड़ा था और पूछताछ में उनोहने दिल्ली से चिट्ठा लाने की बात कही थी जिसके बाद शिमला पुलिस की टीम दिल्ली गई और दिली के निहाल विहार से सेनिगल निवासी को धर धबोजा, डीएसपी हेडक्वार्टर कमल वर्मा ने कहा कि तारा देवी में पकड़े चिट्ठा तस्करों ने दिल्ली से चिट्ठा लाने की बात कबूली थी और उनके दिए पते  पर   पुलिस की टीम दिल्ली भेजी गई थी और वहां से सेनिगल निवासी को गिरफातर किया गया उन्होंने कहा कि जिला में नशे के खिलाफ पुलिस सख्ता है और हर रोज तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है।
 गौरतलब है कि शिमला पुलिस ने बीते 10 सितंबर को तारा देवी में गश्त के दौरान दो युवकों स 30.16 ग्राम चिट्टा पकड़ा था। पुलिस  ने जब दोनों आरोपियों से पूछताछ की तो दोनों ने। बताया कि वह दिल्ही से एक विदेशी से चिट्टा खरीद कर लाए है। पुलिस ने एसआईयू टीम के साथ दिल्ही गयी और सेनिगल नाम के विदेशी को गिरफ्तार कर शिमला लायी

About Author