December 22, 2024

पर्यटकों से 1 लाख 40 हज़ार की ठगी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, 

शिमला। राजधानी शिमला में पर्यटकों से 1 लाख 40 हज़ार की ठगी करने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। सदर पुलिस द्वारा माल रोड़ में 06 सिंतबर को पर्यटकों की शिकायत पर मामला कूपन से ठगी करने का को मला दर्ज किया था। 27 अगस्त को माल रोड़ में पति पत्नी घूम रहे थे कि अचानक ये लोग उनसे मिले जिसमें कुछ उपहार पाने के लिए भाग्यशाली कूपन को खरोंचने के लिए कहा गया था। लकी कूपन में उन्हें अलग-अलग राज्यों में 10 साल का पैकेज मिला जिसमें वे साल में एक बार किसी एक राज्य का दौरा कर सकते हैं। इसके झूठ पर वे राजी हो गए और 1,40,000/- सदस्यता भुगतान भी कर दिया गया। हालांकि जब शिकायतकर्ता ने इसकी प्रामाणिकता की खोज की, तो उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हो गई है।
पुलिस ने मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने जांच के दौरान लकी कूपन योजना से संबंधित सभी दस्तावेज व सामग्री बरामद कर लो है। जिसमें लैपटॉप, स्वाइप मशीन और विभिन्न प्रकार के फॉर्म शामिल हैं। शिमला पुलिस ने मामले में नितेश कुमार यादव पुत्र बिंदेश्वरी प्रसाद यादव निवासी ग्राम गोपीडीह, पी.ओ. चंदन, तहसील चंदन जिला बांका बिहार, उम्र 29 वर्ष, रजनीकांत पांडे पुत्र स्व.रामजी पांडे निवासी वी.पी.ओ. लोवाडीह करमदीन तहसील, मोहम्मदाबाद, जिला गाजीपुर यूपी, उम्र 25 साल,.अरुण चौधरी पुत्र, यशवीर चौधरी निवासी H.No. 19 गली, नंबर 05, ए-1 ब्लॉक, संतनगर, बुराडी, उत्तरी दिल्ली, उम्र 27 साल , अमरीश दुबे पुत्र बशिस्ता दुबे निवासी क्वार्टर नं. 11/6, छह यूनिट, पी.ओ. कॉलोनी बोकारी थर्मल, पीएस बोकारो थर्मल जिला बोकारो, झारखंड उम्र 27 वर्ष और निष्ठा कुमारी डी / ओ दीपन सिंह निवासी ग्राम थुठी, पीओ. लोहारी, पीएस चोपरान, जिला हजारी बाग झारखंड उम्र 27 साल 7 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

About Author