December 22, 2024

आईजीएमसी मैं जारी है निशुल्क लंगर ,काफी संख्या में लोग उठा रहे लंगर का लाभ

Featured Video Play Icon

शिमला:आईजीएमसी में मरीजों और तीमारदारों के लिए संस्था द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क लंगर जारी है भारी संख्या में तीमारदार अपने मरीजों के लिए खाना भी ले जा रहे हैं और खुद भी खा रहे हैं लंगर विवाद के बाद गुरुवार दोपहर भी लंगर में काफी संख्या में लोग भरपेट खाना खा रहे हैं गौरतलब है कि आईजीएमसी में चल रहे लंगर विवाद पर सरकार ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं सरकार ने एडीएम शिमला लॉ एंड ऑर्डर राहुल चौहान को लंगर विवाद पर जांच के आदेश दिए हैं जांच कमेटी 15 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी की सरकार की ओर से जारी आदेश में यह कहा गया है कि लंगर मामले में सभी पहलुओं की

जांच की जाएगी। इसमें लंगर वाली जगह कैसे अलॉट हुई वर्तमान स्थिति क्या है। सरकार ने जनहित मैं यह फैसला लिया है मजिस्ट्रेट जांच में है यह साफ हो जाएगा की वास्तविक स्थिति क्या है।

About Author