December 22, 2024

दुकान में हल्की कहासुनी होने पर कारोबारी को घोंपा चाकू, जांच में जुटी पुलिस

 

शिमला, राजधानी के मिडल बाजार में शाम के समय एक युवक ने एक कारोबारी पर चाकू से वार कर डाला। जिससे की बाजार में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि सौरब नामक युवक ने कारोबारी चेतन को चाकू से प्रहार किया है। चेतन को पेट के दायनी साइड को चाकू मारा है। बताया जा रहा है कि चेतन की मिडल बाजार में दुध की दुकान है। वही सौरब भी चेतन की दुकान में गया था । ऐसे में किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। चोटिल हुए चेतन का पुलिस ने डी.डी.यू. अस्पताल में मैडिकल करवाया है। मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना सदर के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया  है। पुलिस ने सौरब को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। देर रात तक पुलिस की आरोपी से पूछताछ चलती रही। बताया जा रहा है कि इनकी आपसी कोई पुरानी रंजिश हो सकती है। मामले को लेकर पुलिस हरएक पहलू को खंगाल रही है। मामले को लेकर पुलिस की जांच जारी है। आखिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों के बीच इतना ज्यादा विवाद हुआ है इसको लेकर पुलिस मामले की जांच करने के बाद ही खुलासा करेंगी।

 

यह मामला पुलिस के ध्यान में आया है। सदर थाना के तहत मामले को लेकर जांच की जा रही है। इनकी आपसी लड़ाई क्यों हुई है। इसका पता पूछताछ व जांच के बाद ही पता लग सकता है। पुलिस की मामले को लेकर जांच जारी है।
-कमल वर्मा, ए.एस.पी. शिमला

About Author