November 22, 2024

मशोबरा युवक की संदिगध मौत मामले में परिजनों ने जताई हत्या की अशंका  मामले की निषपक्षता से जांच करने को लेकर  चौकी पहुंचे परिजन 

शिमला:
राजधानी के खंड मशोबरा में बीते सप्ताह मिले एक युवक के शव  मामले को लेकर नया मोड़ सामने आ गया है। अब यहां युवक की मौत को लेकर परिजनों ने हत्या की अशंका जताई है। मामले की गंभीरता से जांच करने को लेकर परिजन मशोबरा चौकी पहुंचे और पुलिस से निषपक्षता से जांच करवाने की मांग की। पजिरनों ने पुलिस को अवगत करवाया की इस मामले के पिछे मौत के कुछ अन्य कारण भी हो सकते है। ऐसे में पुलिस परिजनों का साथ दें, ताकि मौत के कारणों की सच्चाई सामने आए। इस दौरान बी.डी.सी. चेयरमैन चंद्रकांता सहित 30 के करीब लोग परिजनों के साथ मौजूद रहे। हालांकि पुलिस की तरफ से चौकी में मौजूद ए.एस.आई. ने परिजनों को आश्वसन दिया है कि इस मामले को लेकर पुलिस एक एक पहलू को खंगाल रही है। मामले में जांच को लेकर कोई कोताई नहीं बरती जाएगी। इस मामले से संबंधित अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आनी बाकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के कुछ खुलासे हो सकते है। गौर रहे कि 29 वर्षीय युवक का शव जंगल में सड़क किनारे लगे कलवट में मिला था। बताया जा रहा है कि कलवट अगली साईड से बलॉक हो गया था ऐसे में उसमें पानी एकत्रित हो गया था। युवक का शव भी कलवट में पानी के बीच ही पड़ा था। यह युवक मशोबरा का रहना वाला था। बीते 23 अगस्त की शाम को यह संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गया था। यह पेशे से चालक था और ट्रक चलाता था। जब घर से यह लापता हुआ था तो उसी दिन पुलिस ने मशोबरा चौकी में इसके लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। वहीं मृत युवक के जीजा संजीव गौतम ने कहा कि पुलिस से हमरा आग्रह है कि मामले को लेकर जांच करने में तेजी लाई जाए, ताकि मौत के कारणों का पता चल सके।

About Author

You may have missed