October 18, 2024

प्रदेश में धीमा पड़ा मानसून, चार दिन साफ रहेगा मौसम, 6 सितंबर से फिर भारी बारिश

Featured Video Play Icon

शिंमला ।हिमाचल प्रदेश में मानसून धीमा पड़ने लगा है । आगामी चार दिन मौसम साफ रहेगा।  इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। जबकि  छह सितंबर से राज्य में मानसून दोबारा सक्रिय होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।इस दौरान अधिकतर क्षेत्रो में बारिश होने की आशंका है जबकि कांगड़ा चबा सिरमौर मंडी शिमला में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है  शिमला में बुधवार रात जम कर बारिश हुई जबकि वीरवार सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। बुधवार को नाहन शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में आठ मिलीमीटर बारिश हुई। शिमला शहर में रात को 8.4 और दिन में दो मिलीलीटर बारिश हुई।

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि प्रदेश में चार दिन मानूसन धीमा पड़ेगा और छे सितंबर के बाद फिर से मानूसन रफ्तार पकड़ेगा । इस दौरान अधिकतर क्षेत्रो में बारिश होगी।जबकि कांगड़ा चम्बा सिरमौर शिमला मंडी में भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा की जुलाई माह के मुकाबले अगस्त महीने में बारिश कम हुई हैहालांकि इस बार मानूसन में अच्छी बारिश हुई है। प्रदेश में 23 सितंबर तक मानसून विदा होने की उम्मीद है।

About Author