शिमला। राजधानी के मशोबरा में घर से लापता हुए 29 वर्षीय युवक का शव जंगल में सड़क किनारे लगे कलबट में मिला है। बताया जा रहा है कि कलबट अगली साईड से बलॉक हो गया था ऐसे में उसमें पानी एकत्रित हो गया था। युवक का शव भी कलबट में पानी के बीच ही मिला है। यह युवक मशोबरा का रहना वाला है बीते 23 अगस्त की शाम को यह संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गया था। यह पेशे से चालक है और ट्रक चलाता था। जब घर से यह लापता हुआ था तो उसी दिन पुलिस ने मशोबरा चौकी में इसके लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने उसे ढुंढने के लिए जगह जगह पर तफतीश शुरू की थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं चल पा रहा था। ऐसे में बुधवार को 12 से 15 जवानों ने जब फिर से सर्च अभियान शुरू किया तो पुलिस ने युवक को शोबरा में ही जंगल में इसका शव ढुंढ निकाला। युवक का नाम कमल राजपूत था। बताया जा रहा है कि परिजनों ने पहले ही पुलिस को बताया था कि युवक मानसिक रूप से थोड़ा परेशान जैसा चल रहा है। लेकिन अभी पुलिस की जांच में ऐसा कुछ सामने नहीं आया है। अभी तक पुलिस को मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस का मानना है कि जब इसका शव बरामद हुआ तो उसके शरीर में कोई भी निशान नहीं थे। ऐसे में मौत के कारणों का पता लगाना पुलिस के लिए थोड़ा मुश्किल हो गया है। बताया जा रहा है कि इससे पहले इस युवक की किसी के साथ कोई लड़ाई भी नहीं थी। ऐसे में यह युवक जंगल तक कैसे पहुंच गया है। इसको लेकर पुलिस एक एक पहलू को खंगाल रही है। पुलिस अभी पोस्टमार्ट रिपोर्ट का भी इंताजार कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह पता लग पाएगा कि आखिर इसकी मौत कैसे हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है और परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले को लेकर 174 के तहत कार्रवाई कर रही है।
ट्रक में मिला मोबाइल फोन
युुवक ने अपना मोबाइल फोन उस ट्रक में छोड़ा था जिसे वह चलाता है। पुलिस ने मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर युवक का शव बरामद हुआ है वहां से ट्रक 700 फूट की दूरी पर खड़ा था। जब पुलिस लोकेशन का पता लगा रही थी तो मशोबरा के आसपास ही आ रही थी। तभी पुलिस को ट्रक से मोबाइल फोन बरामद हुआ था। अभी पुलिस मोबाइल फोनकी डिटेल भी खंगाल सकती है। इससे पुलिस को कुछ मौत के कारणों का पता लग सकता है। पुलिस मोबाइल फोन खंगालने पर यह पता लगा रही है कि इसकी मौत होने से पहले किस किस से बातचीत हुई थी।
सुसाइड नोट नहीं हुआ बरामद
पुलिस को युवक के पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने ट्रक सहित जिस जगह पर शव पड़ा था वहां पर गंभीरता से छानबीन की है, लेकिन वहां पर से कोई पुखता सबूत हाथ नहीं लगे है। पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने के लिए मृत युवक के घर वालों से भी पूछताछ करेंगी।
डीएसपी कमल वर्मा ने बताया कि
पुलिस को एक युवक का मशोबरा में शव बरामद हुआ है। यह युवक कुछ दिनों से घर से लापता था। परिजनों ने गुमशुद्धगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी। पुलिस इसको ढुंढने के लिए लगातार छानबीन कर रही थी। ऐसे में यह युवक मृत अवस्था में मिला है। अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है, जल्द ही मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।
More Stories
शिमला में कार खाई में गिरी , 4 लोगों की मौत
शिमलावासियों ने ली ड्रग्स के ख़िलाफ़ लड़ने की शपथ सर्वे में शिमलावासियों ने कहा ड्रगस्टोर रोकने में खेल संस्कृति होगी मददगार
विमल नेगी मौत मामला, शिमला में परिजनों का चक्का जाम एमडी और डायरेक्टर को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े