शिमला: भाजपा के राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार सुबह ही आइजीएमसी पहुचे ओर उनके परिजनों और डॉक्टरो से उनका स्वस्थ्य जाना । जेपी नड्डा करीब 15 मिनट तक आइजीएमसी में रहे और वहां से वापिस कुल्लू के लिए रवाना हो गए ।
इस मौके पर जेपी नड्डा ने कहा कि वे हिमाचल के 2 दिन के प्रवास पर आए थे बीते दिन बिलासपुर में कार्यक्रम था और आज कुल्लू जा रहे हैं जहा संगठन की बैठक में हिसा लेंगे है । उन्होंने कहा की पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का अस्वस्थ होने की जानकारी उन्हें पहले से थी और उनका स्वस्थ्य नासाज चल रहा था और उनको देखने के लिए igmc पहुचे ओर उनके परिवार के लोगों से मुलाकात हुई ओर डॉक्टरो से भी उनके स्वास्थ्य के जानकरी ली। डॉक्टर पूरी ताकत के साथ इसकी चिंता कर रहे हैं ओर ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह जल्द स्वस्थ होकर दोबारा से प्रदेश और मानवता की सेवा करे ।
More Stories
शिमला में कार खाई में गिरी , 4 लोगों की मौत
शिमलावासियों ने ली ड्रग्स के ख़िलाफ़ लड़ने की शपथ सर्वे में शिमलावासियों ने कहा ड्रगस्टोर रोकने में खेल संस्कृति होगी मददगार
विमल नेगी मौत मामला, शिमला में परिजनों का चक्का जाम एमडी और डायरेक्टर को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े