शिमला:हिमाचल प्रदेश में पिछले काफी दिनों से सेब के दामों में गिरावट दिखाई दे रही है बाग़वान् इससे काफी चिंतित है कांग्रेस ने भी इस विषय पर निशाना सरकार पर साधा है, पिछले दिनों काफी अच्छे सेब के दाम थे लेकिन एक दम से दामों में गिरावट को देखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चिंता जाहिर की है साथ ही प्राइवेट कोल्ड स्टोर वाले मालिकों से निवेदन किया है अच्छे दामों पर बाग़वानो से सेब ख़रीदे आने वाले दिनों में निश्चित तौर पर सेब के दामों में बढ़ोतरी होगी साथ ही कुछ दिन सेब को स्टोर करने का भी बाग़वानो से आग्रह किया है |
इसके साथ साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोरोना के विषय में कहा फिलहाल हिमाचल की आर्थिकी काफी खराब चली है ऐसे में और बंद नहीं रखा जा सकता इसलिए जो जैसा है फिलहाल वैसा रहने वाला है आशा है आने वाले दिनों में आर्थिकी कुछ हद तक पटरी पर लोटेगी ||

More Stories
विश्वविद्यालय शिक्षक कल्याण संघ (हपुटवा) का वीसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन
ग्राम बनूना में मलबा डंपिंग से जंगल को खतरा, ग्रामीणों ने अधिकारियों को भेजी शिकायत
भगवान राम को कूड़े के ढेर पर तीर चलाते दिखाने वाले पोस्टर पर एफआईआर, देवभूमि संघर्ष समिति की शिकायत पर एक्शन