शिमला:हिमाचल प्रदेश में पिछले काफी दिनों से सेब के दामों में गिरावट दिखाई दे रही है बाग़वान् इससे काफी चिंतित है कांग्रेस ने भी इस विषय पर निशाना सरकार पर साधा है, पिछले दिनों काफी अच्छे सेब के दाम थे लेकिन एक दम से दामों में गिरावट को देखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चिंता जाहिर की है साथ ही प्राइवेट कोल्ड स्टोर वाले मालिकों से निवेदन किया है अच्छे दामों पर बाग़वानो से सेब ख़रीदे आने वाले दिनों में निश्चित तौर पर सेब के दामों में बढ़ोतरी होगी साथ ही कुछ दिन सेब को स्टोर करने का भी बाग़वानो से आग्रह किया है |
इसके साथ साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोरोना के विषय में कहा फिलहाल हिमाचल की आर्थिकी काफी खराब चली है ऐसे में और बंद नहीं रखा जा सकता इसलिए जो जैसा है फिलहाल वैसा रहने वाला है आशा है आने वाले दिनों में आर्थिकी कुछ हद तक पटरी पर लोटेगी ||
More Stories
केजरीवाल जेल वाला सीएम, अब बेल वाला सीएम हो गया है : महाजन
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा