शिमला:राजधानी के उपनगर ढली में टैक्सी युनियन के अध्यक्ष को किडनैप करने के मामले में पुलिस ने शिमला ग्रामिण कांगे्रस युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश करने के बाद तीनों को तीन दिन के रिमांड पर भेजा है। वहीं इस मामले में संलिप्त दो अन्य व्यक्ति अग्रिम जमानत पर चल रहे है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शिमला ग्रामिण कांगे्रस युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष 42 वर्षीय अमित कोहली, 39 वर्षीय लक्की व 32 वर्षीय सुमित शामिल है। इन आरोपियों ने टैक्सी युनियन के प्रधान को किडनेप करने का ऐसा कदम क्यों उठाया था। इसका खुलासा पुलिस द्वारा की जा रही पूछताछ में ही चल पाएगा।
पूछताछ में मामले को लेकर सच्चाई के असली राज खुलेंगे। टैक्सी युनियन के प्रधान महेंद्र कुमार ने आरोप लगाया था कि उसका एक व्यक्ति के साथ पुराना लेनदेन चल रहा था। एक व्यक्ति ने 10 अगस्त को उसे कॉल कर संजौली बुलाया। वहां पर चार पांच के करीब लोगों ने उसे गाड़ी में उठाकर शोघी पहुंचाया। आरोप है कि उन्होंने शोघी में किसी के कमरे में ले जाकर मारपीट की और बाद में आई.जी.एम.सी. नाले के पास छोड़ दिया। पीडि़त व्यक्ति का आरोप है कि उसने बड़े मुश्किल से इन युवकों से जान बचाई है। व्यक्ति ने बताया कि जब वह होश में आया तो तभी पुलिस को ढली थाना में शिकायत दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ढली थाना में आई.पी.सी. की धारा 365, 342, 323, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
इस सम्बंध में डीएसपी कमल बर्मा ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफतार किया है। दो अन्य लोग अग्रिम जमानत पर चल रहे है। मामले को लेकर पुलिस की जांच जारी है। जल्द ही सच्चाई सामने आएगी की इन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया है। ढली थाना के तहत मामले की जांच चल रही है।
More Stories
शिमला में कार खाई में गिरी , 4 लोगों की मौत
शिमलावासियों ने ली ड्रग्स के ख़िलाफ़ लड़ने की शपथ सर्वे में शिमलावासियों ने कहा ड्रगस्टोर रोकने में खेल संस्कृति होगी मददगार
विमल नेगी मौत मामला, शिमला में परिजनों का चक्का जाम एमडी और डायरेक्टर को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े