शिमला.सर्दियों के मौसम में जिले में आग लगने के मामले थम नहीं रहे हैं आय दिन आगजनी से काफी नुकसान हो रहा है ताजा मामले में रामपुर और रोहड़ू में अलग-अलग जगह आग लगने के मामले सामने आए हैं हालांकि किसी में अभी जान नुकसान की सूचना नहीं है
गनीमत रही कि दोनों ही मामलों में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ, हालांकि संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।
पहली घटना तहसील टिककर के गांव बटाडा में हुई, जहां श्याम लाल नलवा के रिहायशी मकान में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग रोहड़ू की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग से मकान के चार कमरे जल गए, हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दूसरी घटना रामपुर उपमंडल के मझेवली गांव में सामने आई, जहां संतोष नेगी पत्नी स्व. मोहन लाल नेगी के पुराने मकान में आग लग गई। स्थानीय लोगों की तत्परता से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। आग से घर का कुछ सामान जल गया, लेकिन कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। आग लगने का संभावित कारण दीया जलाना बताया जा रहा है।
दोनों ही मामलों में प्रशासन द्वारा स्थिति पर नजर रखी जा रही है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
गांव मलखून में बाण देवता साहिब मंदिर में लगी आग
ग्राम पंचायत बशला के अंतर्गत गांव मलखून में स्थित बाण देवता साहिब मंदिर में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है। जानकारी के अनुसार बीती रात जंगल में आग लगी थी, जिसे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझा दिया था। हालांकि, सुबह के समय दोबारा आग सुलगने से मंदिर में आग फैल गई।
आग की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी है। आग लगने के कारणों और हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। प्रशासन को भी मामले की जानकारी दे दी गई
एसपी संजीव गाँधी ने बताया कि रामपुर व् रोहड़ू.मे.अलग अलग जगह आग लगने के मामले सामने आए है पुलिस मामले मे जांच कर रही है

More Stories
चेवन गांव में जल स्रोतों पर अवैध कब्जे और जलशक्ति विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
प्रो. तिवारी की पुस्तक” *गाँधी, लोहिया* *और स्वदेशी”का लोकार्पण*
एसजेवीएन ने मुख्यमंत्री सुख आश्रय कोष में 10 लाख रुपये का अंशदान किया