शिमला।प्रदेश में सभी स्कूल 28 अगस्त तक बन्द कर दिए है जबकि टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ स्कूल आते रहेंगे।
सकरार की ओर से जारी एक आदेश में यह फैसला लिया गया है। पहले यह स्कूल 22अगस्त तक बंद थे और 23अगस्त सोमबार से सभी स्कूल खुलने थे लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 28 अगस्त तक सभी स्कूल बंद कर दिये हए है।

गोरतलब है कि 3 अगस्त से सभी स्कूल खोल दिये थे लेकिन स्कूली छात्र के पॉजटिव आने के बाद सभी स्कूल 22 अगस्त तक बन्द कर दिए गए थे।

More Stories
रामपुर/रोहड़ू में अलग-अलग स्थानों पर आगजनी कोई जानी नुकसान नहीं
चेवन गांव में जल स्रोतों पर अवैध कब्जे और जलशक्ति विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
प्रो. तिवारी की पुस्तक” *गाँधी, लोहिया* *और स्वदेशी”का लोकार्पण*