शिमला।प्रदेश में सभी स्कूल 28 अगस्त तक बन्द कर दिए है जबकि टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ स्कूल आते रहेंगे।
सकरार की ओर से जारी एक आदेश में यह फैसला लिया गया है। पहले यह स्कूल 22अगस्त तक बंद थे और 23अगस्त सोमबार से सभी स्कूल खुलने थे लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 28 अगस्त तक सभी स्कूल बंद कर दिये हए है।
गोरतलब है कि 3 अगस्त से सभी स्कूल खोल दिये थे लेकिन स्कूली छात्र के पॉजटिव आने के बाद सभी स्कूल 22 अगस्त तक बन्द कर दिए गए थे।
More Stories
शिमला में 18 साल की लड़की ने की आत्महत्या,जांच में जुटी पुलिस
एसजेवीएन ने ‘टीबी उन्मूलन अभियान के लिए 100 दिन’ के तहत नि-क्षय शपथ दिलाई
बेसहारा गोवंश का सहारा बने परवेज अली बट्ट चम्बा के मंजीर गोसदन के एक गोवंश को लिया गोद