शिमला.यूनिवर्सिटी में नाराज शिक्षकों ने सोमवार को जहां कक्षाओं का बहिष्कार किया, वहीं कैंपस में प्रदर्शन भी किया। शिक्षकों को चार अगस्त बीतने पर भी सैलरी नहीं मिली है। वेतन समय पर न मिलने पर अब कर्मचारियों में रोष है। कर्मचारियों अाैर िशक्षकाें ने वेतन समय पर जारी करने के लिए ठोस व्यवस्था करने की मांग की है। हालांकि आमतौर पर वेतन महीने की 1 तारीख को जारी हो जाता है, लेकिन इस बार वेतन जारी होने में देरी के चलते अब कर्मचारी व शिक्षक उच्च अधिकारियों से नाराज हिैं। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिक्षक कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ. नितिन व्यास का कहना है कि ऐसा पहली बार हो रहा है की प्रदेश के सभी कर्मचारियों को समय पर वेतन जारी हो गया पर प्रदेश विश्वविद्यालय में अभी तक वेतन जारी नहीं किया गया है। प्रदेश सरकार एक तरफ तो अपने खर्चों पर कोई कमी नहीं कर रही है, जबकि कर्मचारियों के वेतन के लिए कहा जा रहा है की पैसों का अभाव है। उनका कहना है कि अगर आने वाले समय में इसका कोई पक्का समाधान नहीं निकला जाता है तो हमारा आंदोलन अाैर तेज हाेगा, जिसकी जिम्मेवारी विवि प्रशासन की हाेगी।
एचपीयू मे वेतन ना मिलने पर शिक्षकों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर किया प्रदर्शन

More Stories
एसजेवीएन कारपोरेट मुख्यालय में हिन्दी पखवाड़े का उदघाटन
विमल नेगी मामले में CBI ने ASI पंकज को किया गिरफ्तार,
शिमला मे भारी बारिश से दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत