अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष (आईवाईसी) 2025 के उपलक्ष्य में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

शिमला।हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक ने अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष (आईवाईसी) 2025 के उपलक्ष्य में शिमला के रिज मैदान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। आयोजन का विधिवत शुभारम्भ शिमला शहर के विधायक  हरीश जनारथा एवं बैंक के अध्यक्ष  देविन्द्र श्याम ने किया। इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक शिमला के रीजनल डायरेक्टर श्री अनुपम किशोर, उप महाप्रबंधक नाबार्ड डा०. विवेक पठानिया, बैंक के निदेशक श्री हरि कृष्ण हिमराल एवं बैंक के प्रबंध निदेशक  श्रवण मांटा मौजूद रहे।
बैंक के अध्यक्ष  देविन्द्र श्याम ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष (आईवाईसी) 2025 के चल रहे उत्सव के साथ, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन करते हुए गर्व महसूस कर रहा है। यह पहल सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक सेवा के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। इस शिविर का प्राथमिक उद्देश्य रक्तदान के माध्यम से जीवन बचाने में सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य रक्तदान के महत्व और जरूरतमंद व्यक्तियों पर इसके प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इस शिविर का आयोजन करके, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक समुदाय में सकारात्मक बदलाव लाना चाहता है और सहयोग और सामाजिक जिम्मेदारी के मूल्यों को बनाए रखना चाहता है। उन्होंने आगे सभी को इस तरह के आयोजन में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया और कहा कि जीवन रक्षक बनें! क्योंकि रक्त की हर बूंद मायने रखती है, जो किसी के जीवन में बदलाव लाने में सार्थक सिद्ध हो सकता है। बैंक सभी को इस जीवन रक्षक पहल में भाग लेने और योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करता है।
बैंक के प्रबंध निदेशक  श्रवण मांटा ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए कहा कि यह वर्ष 2025 सहकारिता के लिए विशेष वर्ष के रूप में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है इसी कड़ी में राज्य सहकारी बैंक ने वर्ष भर कई कार्यक्रमों को करने की रूपरेखा तैयार की है जिसमे से यह रक्तदान शिविर का आयोजन एक है। आज के दिन बैंक के कर्मचारियों और अधिकारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रैस विज्ञप्ति जारी होने तक 95 यूनिट रक्तदान किया जा चुका था। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक जो सहकारी मूल्यों को बढ़ावा देते हुए विभिन्न वित्तीय सेवाओं के माध्यम से समुदाय की सेवा करने के लिए समर्पित है। बैंक इस रक्तदान शिविर जैसी पहलों के माध्यम से राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।

About Author