धर्मशाला विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन नियम 67 के तहत विपक्ष की ओर से काम रोको प्रस्ताव की मांग की. इस दौरान विपक्ष ने कांग्रेस सरकार के 2 साल के कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार के आरोपों पर चर्चा की मांग की. इस दौरान मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आमने सामने नजर आए. वहीं सदन के बाहर मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष के बीच भी तीखा वार पलटवार देखने को मिला. अब कल मुख्यमंत्री सदन के सामने इस पूरे मुद्दे पर अपना रखेंगे.
– मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने नियम 67 के तहत काम रोको प्रस्ताव लाया और भ्रष्टाचार भ्रष्टाचार पर चर्चा की मांग की. उन्होंने कहा कि बड़ी विडंबना है चर्चा के समय नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सदन में नहीं थे. सीएम सुक्खू ने कहा कि भाजपा पाँच गुटों में बंटी है और भ्रष्टाचार के आरोप लगाने आगे आने की की होड़ में लगी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस से गंदगी भाजपा में चली गई है. मुख्यमंत्री ने बिना नाम लेते हुए कांग्रेस के छह पूर्व विधायकों, तीन पूर्व निर्दलीय विधायकों और राज्यसभा सांसद पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा भाजपा अनुशासित पार्टी है लेकिन यह लोग अब भाजपा का अनुशासन बिगाड़ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने भ्रष्टाचार के केवल आरोप लगाए लेकिन उनके पास तथ्य नहीं है मुख्यमंत्री ने कहा कि कल वह तथ्यों के साथ विपक्ष का जवाब देंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे जानते हैं कल जब मुख्यमंत्री जवाब देंगे तो विपक्ष के लोग सदन से वॉकआउट कर देंगे. मुख्यमंत्री ने कहा वह चाहते हैं जब भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार जवाब दे तो विपक्ष के लोग सदन में बैठकर सुने
– वहीं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री पर पलटवार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार पर चर्चा के दौरान बहुत सदन में मौजूद थे. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस की सरकार को कार्ड फेंकने के लिए लोग सड़कों पर आ गए हैं और वह थोड़ी देर के लिए उन्हें को संबोधित करने गए थे. जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार के 2 साल का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा ने सवाल उठाए कांग्रेस सरकार अब तक उसके जवाब नहीं दे पाई है उन्होंने कहा कि कांग्रेस दाएं बाएं करने की कोशिश कर रही है. जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गुटबाजी को लेकर भाजपा को सलाह न दें. भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. उन्होंने कहा कि गुटबाजी कांग्रेस के अंदर है 2 साल के कार्यकाल के कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष को मंच पर अपमानित किया गया. इस दौरान जयराम ठाकुर ने जंगली मुर्गा प्रकरण को लेकर पत्रकारों पर मामला दर्ज के जाने को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री के रात्रि भोज मेनू मैं जंगली मुर्गी का जिक्र है और भोजन के दौरान भी वह जंगली मुर्गी का जिक्र कर रहे हैं ऐसे में पत्रकारों पर मामला दर्ज करना दुर्भाग्यपूर्ण है.
More Stories
शिमला में बीडीओ दफ्तर के बाहर स्टोर में लगी आग 20 साल पुराना रिकॉर्ड जलकर राख किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं
सहायक निदेशक डॉ. राकेश सोनी को मिला फोरेंसिक उत्कृष्टता पुरस्कार
सेब किसानों की उन्नति की ओर एक कदम अदाणी एग्री फ्रेश का ‘ग्रोअर साइंटिफिक प्रोग्राम