दिसंबर को राज्य स्तरीय समारोह के रूप में मनाया जाएगा। गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा की ओर से अपने स्थापना के बाद पहली बार राज्य स्तर पर यह स्थापना दिवस का आयोजन करने जा रही है, जिसमें हिमाचल प्रदेश के 12
बटालियन के जवानों द्वारा भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा। शिमला के
ऐतहासिक रिज मैदान पर यह स्थापना दिवस पर 4 से 6 दिसंबर तक चलेगा। इस
दौरान विभिन्न प्रदर्शनियां, बैंड प्रतियोगिता एवं डिस्प्ले सहित कई अन्य
कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमे गृह रक्षा, अग्निशमन एवं एसडीआरएफ के
जवान शामिल होंगे। यह जानकारी शिमला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते
हुए प्रदेश गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा (होमगार्ड्स) के डिप्टी जनरल
कमांडेंट (उप महानिदेशक ) अरविंद पराशर ने दी । उन्होंने कहा कि पहले 4
दिसंबर को गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा मु यालय में प्रदेश के 12
बटालियनो के कमाडेंट की अहम बैठक होगी जिसमें सामुहिक चर्चा कर आगामी एक
साल का रोड मेप तैयार किया जाएगा । इसमें खास तौर पर यह रहेगा कि आपदा के
दौरान कैसे बचाव राहत कार्य किस तरह से करने और आपदा के पगति लोगो को
कैसे जागरूक करना सहित आपदा आने पर क्या प्रदर्शन करेंगे । अरविंद पराशर
ने कहा कि 5 दिसंबर को प्रदर्शनियों का शुभारंभ किया जाएगा और वाद्य
यंत्र प्रतियोगिता का मुकाबला होगा । शिमला में इसके लिए 12 स्थानों को
चिंहित किया गया है जंहा पर एक साथ बैंड की धुन बजेगी । अगले दिन यानी 6
को राज्य स्तरीय स्थापना दिवस समारोह पर प्रदेश के 12 बटालियन के जवानों
द्वारा भव्य परेड का आयोजन होगा और बैंड प्रतियोगिता एवं डिस्प्ले सहित
कई अन्य कार्यक्रम भी किए जाएंगे । अरविंद पराशर ने कहा कि इस दौरान
वाद्य यंत्र प्रतियोगिता और सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया
जाएगा। इसके अतिरिक्त वाद्य यंत्र एवं आपदा के दौरान प्रयोग की जाने वाली
विभिन्न उपकरणों का प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। उन्होंने हिमाचल होमगार्ड
की स्थापना एवं इसके कार्य प्रणाली पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हिमाचल
होमगार्ड की स्थापना 1962 में हुई थी जबकि प्रथम वाहिनी किन्नौर की
स्थापना 1963 में हुई थी। उन्होंने कहा कि हिमाचल होमगार्ड आंतरिक
सुरक्षा एवं आम जनता के बीच देशभक्ति पैदा करने का कार्य करने के साथ साथ
कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस की सहायता करती है।
इसके अतिरिक्त विभिन्न आपदाओं के दौरान आपदा से निपटने एव विशेष कार्य भी
स पन्न कराए जाते है। उन्होंने बताया कि हिमाचल होमगार्ड की ओर से 6
दिसंबर से 6 जनवरी तक सुरक्षित हिमाचल विषय के अंतर्गत निष्काम सेवा माह
का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर होमगार्ड की कमांडेंट कम स्टाफ आफिसर
नविता शर्मा भी मौजूद रही ।
हिमाचल होमगार्ड ने 10 साल में 3600 लोगो की बचाई जान
प्रदेश गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा (होमगार्ड्स) के डिप्टी जनरल
कमांडेंट अरविंद पराशर ने कहा कि आपदा आने पर होमगार्ड्स के जवान ही
बचाव राहत कार्य करते है । सूबे में 10 साल में गृह रक्षा एवं नागरिक
सुरक्षा की तरफ से 31 हजार बचाव राहत कार्य किए है जिसमें होमगार्ड्स के
जवानो ने अपनी जान जोखिम में डालकर 3600 लोगो की जाने बचाई है । यही नहीं
बचवा राहत कार्य में 10 हजार 248 करोड़ की संपत्ति को भी बचाया गया है
More Stories
शिमला में गाड़ी गिरी 2 की मौत
शिमला में युवक ने जहरीला पदार्थ खा कर की आत्महत्या आईजीएमसी में था वार्ड अटेंडेंट
रोहडू में कार खाई में गिरी, दो की मौत