December 4, 2024

आईजीएमसी में मरीजों  को राहत  न्यूरोलॉजी की ओपीडी अब सप्ताह  में तीन दिन होगी

शिमला। आइजीएमसी अस्पताल में अब मरीजों की सुविधा के लिए न्यूरोलाजी की ओपीडी को सप्ताह में तीन दिन लगाने का फैसला लिया है। इससे मरीजों व स्वजनों को इलाज करवाने के लिए लंगी कतारों में खड़ा न होना पड़े। इससे पहले अस्पताल में न्यूरोलाजी की ओपीडी दो दिन ही होती थी , लेकिन अब अस्पताल प्रशासन ने इसकी ओपीडी को तीन दिन कर दिया है। पहले मंगलवार और शुक्रवार को ओपीडी लगाई जाती थी, अब ये ओपीडी सोमवार , बुधवार , शुक्रवार को होगी। अस्पताल के न्यू ओपीडी ब्लाक के कमरा नंबर 914 में न्यूरोलाजी की ओपीडी होगी। न्यूरोलाजी ओपीडी में मरीजों की बहुत ज्यादा भीड़ लगी रहती थी। इसके देखते हुए इस ओपीडी को तीन दिन किया गया है। इससे मरीजों को रहात प्रदान की जा सकेगी।
आइजीएमसी अस्पताल में न्यूरोलाजी की ओपीडी सबसे ज्यादा होती थी। अस्पताल में 300 से ज्यादा ओपीडी होती है। इस विभाग में मरीज सुबह ही अपना इलाज करवाने के लिए अस्पताल में पहुंच जाते है। अस्पताल में सुबह 8 :30 बजे से न्यूरोलाजी की ओपीडी शुरू हो जाती है । कई बार शाम के आठ बजे तक मरीजों को डाक्टर देखते रहते है। इसलिए प्रशासन ने सप्ताह में इसका एक दिन बढ़ाने का फैसला लिया है। अस्पताल में कार्डियोलाजी के बाद आर्थो, मे़डिसन के साथ न्यूरोलाजी में मरीजों की संख्या काफी ज्यादा रहती है। आपात स्थिति में आए मरीजों को भी ओपीडी के दौरान देखना अनिवार्य रहता है। इसलिए इसके ओपीडी के दिनों को बढ़ाने की मांग चल रही थी। चमियाणा में जब इसे शिफ्ट किया था, उस समय से ही काम हो रहा था, लेकिन ये सिरे नहीं चढ़ पा रहा था। अब इस पर प्रशासन की मुहर लग गई है।
अस्पताल के डिप्टी एमएस डाक्टर अमन ने बताया अब अस्पताल में न्यूरोलाजी की ओपीडी तीन दिन होगी । पहले इसकी ओपीडी दो दिन होती थी , लेकिन मरीजों की भीड़ देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने इससे तीन दिन चलाने का फैसला लिया है। इससे मरीजों को इस से राहत प्रदान हो सकें।

About Author