शिमला।— कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 8 अगस्त देर रात ट्रेनी डॉक्टर की मर्डर व रेप की घटना को लेकर आज देशभर में रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर रहे। शिमला के आईजीएमसी अस्पताल के एमबीबीएस इंटर्न छात्रों और रेजिडेंट डॉक्टर्स ने भी घटना के विरोध में IGMC से रिज तक कैंडल मार्च निकाला। साथ ही मांग की है कि भविष्य में डॉक्टर की सुरक्षा के लिए सरकार कदम उठाए, ताकि इस तरह की घटना न हो।
— इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर की पढ़ाई कर रहे शिकिन सोनी, सैजल और शगुन ने कहा कि कोलकता में हुई दु:खद घटना पर शोक व्यक्त करने के लिए एमबीबीएस छात्र और रेजीडेंट डॉक्टर इकट्ठा हुए हैं। उन्होंने कहा कि पहले भी डॉक्टर के साथ मारपीट अन्य तरह की घटनाएं पेश आती रही है, लेकिन एक डॉक्टर के साथ अस्पताल में रेप की घटना काफी शर्मनाक है। डॉक्टर अस्पताल में भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर इस समाज का महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने सरकार से मांग की है की सरकार डॉक्टर को स्थान में सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण कदम उठाए ताकि इस तरह की घटनाएं न हो।
More Stories
हिमाचल में माफियाओं को मुख्यमंत्री का संरक्षण, हमीरपुर में ED की गिरफ्तारी ने किया साबित – रणधीर शर्मा
ब्रह्म समाज और रामकृष्ण मिशन के बीच का नहीं विवाद, आश्रम में घुसे लोग भू-माफिया, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मिलाए फोन मगर नहीं मिली मदद
आईजीएमसी शिमला में सीएमई कार्यक्रम “पेन: ब्लेम इट ऑन क्लाइमेट चेंज – मिथ या रियलिटी” का आयोजन