शिमला :उपमंडल चौपाल क्षेत्र के नेरवा गुमा के पास बीती रात एक पीकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमें तीन लोग सवार बताये जा रहें हैं जिनमें एक का शव बरामद हो गया है और दो अभी भी लापता हैं ।
उपमंडल चौपाल के एनएच फेडीज गुमा मार्ग पर बीती रात लगभग 11:00 बजे के आसपास एक पिकअप संख्या एचपी 08ए 3697 जो कि टिकरी से सहारनपुर सेव लेकर जा रही थी तथा अचानक घुमा के पास बैक होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिरकर तौंस नदी में समा गई बताया जा रहा है कि इस पिक अप में 3 लोग सवार थे जिसमें से दो व्यक्ति तेज पानी के भाव के होने के कारण अभी भी लापता है थाना प्रभारी नेरवा रविंद्र शर्मा अपनी टीम सहित रात को ही घटनास्थल पर पहुंच गए थे तथा बचाव राहत कार्य में लगे हुए थे जहां पर यह पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हुई है वहां पर जाना असंभव है लेकिन इसके लिए उन्हें बड़ी मशक्कत के साथ स्थानीय लोगों की मदद से घटना स्थल पहुंचना पड़ रहा है जहां पर गाड़ी गिरी वहां पर पहुंचने में काफी मुश्किलें झेलनी पड़ रही है एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने कहा है कि हमने एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर भेज दी है तौंस खड्ड के किनारे पर एक डैड बडी बरामद हुई है जिसकी पहचान बालक राम पुत्र फीम दास के रूप में की गई है और जिसमें अन्य दो आदमी दीक्षित पुत्र दिलाराम गांव कोफर दिलाराम पुत्र जटु राम गांव कोफर शामिल है बताया जा रहा है कि बालक राम का शव नदी के किनारे रेत के ऊपर पड़ा हुआ मिला है गाड़ी का अभी तक कोई पता नहीं लग रहा है टौस नदी में पानी अधिक होने के कारण अभी भी दो शक्श लापता है
More Stories
मंत्रिमंडल की बैठक में, वाइल्ड लाइफ विंग को शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने की मंजूरी, अनुबंध खत्म अब दो साल के लिए ट्रेनी के तौर पर होंगी तैनाती
संजौली मस्जिद पर चलेगा हथोड़ा नगर निगम कोर्ट ने पूरी मस्जिद गिराने के दिए आदेश
बाहरा यूनिवर्सिटी के अल्फा स्कूल द्वारा उद्योग-केंद्रित पाठ्यक्रमों और विशेषज्ञ सत्रों के माध्यम से रोजगार अवसरों को बढ़ावा