शिमला।राजधानी शिमला में नशे का कारोबार है तेजी से फैलता जा रहा है पुलिस की सख्ती के बाद भी बाहरी राज्य से आने वाली नशा तस्कर धड़ल्ले से तस्करी कर रहे हैं हालांकि पुलिस नशा तस्करों को पकड़ भी रही है बावजूद इसके तस्करी का काम थम नहीं रहा ताजा मामले में पुलिस ने गश्त के दौरान संकट मोचन के समीप एक हरियाणा नंबर की गाड़ी से 55 ग्राम चिट्टा बरामद किया है साथ में एक युवक भी गिरफ्तार किया है पुलिस मामले की जांच कर रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम जब पुलिस व एसआईयू की टीम आईएसबीटी संकट मोचन तारा देवी के समीप गश्त कर रही थी तो एक हरियाणा नंबर की गाड़ी जिसका नंबर एचआर 68बी-8653 जोकि शोघी से शिमला आ रही थी पुलिस की टीम ने जब गाड़ी को रुकवा कर उसकी चेकिंग किए तो युवक हड़बड़ा गया और सही जवाब ना दे सका पुलिस को शक हुआ पुलिस ने युवक की तलाशी ली पुलिस को अक्षय नामक युवक जो कि चंडीगढ का रहने वाला है से 55.77ग्राम चिट्टा मिला पुलिस ने युवक से पूछा कि यह चिट्ठा कहां से लाए हो लेकिन युवक ने कोई जवाब ना दिया पुलिस को शक है कि युवक चंडीगढ़ से शिमला चिट्टा बेचने आया था पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रहे हैं ।
गौरतलब है कि बीते सप्ताह गुरुवार को पुलिस ने मशोबरा में तीन तस्करों को चिट्ठा भेजते गिरफ्तार किया था जबकि एक युवक फरार हो गया था
तब भी मशोबरा में डाक बंगला के समीप कुछ युवा तस्कर युवाओं को चिट्टा बेच रहे थे ।पुलिस ने तुरंत मोके पर गयी और एक सड़क किनारे खड़ी कार नंबर एचपी01ए-7356 में बैठें4 युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से 27,2 ग्राम चिट्टा मिला ।पकड़े गए आरोपियों में
गौरव कुमार 27, लवेश 27 , अक्षय 24 साल जबकिं एक आरोपी संदीप भाग गया था। पुलिस को शक है कि कोई गिरोह चिट्टा की तस्करी शिमला में कर रहा है।।पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी।मोहित चावला ने मामले की पुस्टि की है।
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार