शिमला।शहर में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना सड़क पर चल रहे।लोगो पर भारी पड़ता जा रहा है।आये दिन गाड़ियों द्वारा सड़क पर चल रहे राहगीरों को कुचने।के मामले सामने आ रहे है ।ताजा मामले में
शिमला के ऑक ओवर के समीप एक दुखद हादसा पेश आया है। यहां पर हरियाणा सर्किट हाउस के समीप गाड़ी ने सोई हुई 3 साल की बच्ची पर गाड़ी चढ़ा दी। ये छोटी बच्ची झारखंड के मजदूरों की है। यहां पर लेबर लंबे समय से कम रही थी। जानकारी है की अभी बच्ची को आईजीएमसी लेकर गए है। हालाकि हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
आइजीएमसी में सीएमओ डॉ महेश ने बताया कि उनके पास दोपहर में एक मामला आया है जिसमे ओकवर के समीप छोटा शिमला से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने सड़क किनारे 4 साल की बच्ची को कुचल दिया है। बच्ची की हालत गम्भीर बनी हुई है और चिकित्सक इलाज कर रहे।है।
सड़क पर कुचले जाने से कई लोगों की हो चुकी है मौत
सड़क पर गाड़ियों द्वारा राहगीरों को कुचले जाने से कई राहगीरों की मौत हो चुकी है। बीते साल ओल्ड बस स्टैंड पर एक एचआरटीसी की बस द्वारा एक सड़क पर जा रहे राहगीर को कुचला था जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी थी। निगम बिहार में पार्किंग में एक गाड़ी द्वारा मासूम बच्ची को गाड़ी बैक करते हुए कुचल गयी थी जिससे उसकी मौत हो गयी थी
वही लिफ्ट के समीप सड़क पर कर रही महिला को तेज रफ्तार से आ रही निजी बस ने महिला को कुचला था जिससे महिला की मौत हो गयी थी।
More Stories
हिमाचल में माफियाओं को मुख्यमंत्री का संरक्षण, हमीरपुर में ED की गिरफ्तारी ने किया साबित – रणधीर शर्मा
ब्रह्म समाज और रामकृष्ण मिशन के बीच का नहीं विवाद, आश्रम में घुसे लोग भू-माफिया, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मिलाए फोन मगर नहीं मिली मदद
आईजीएमसी शिमला में सीएमई कार्यक्रम “पेन: ब्लेम इट ऑन क्लाइमेट चेंज – मिथ या रियलिटी” का आयोजन