मंडी। 15 अगस्त को लेकर आ रही मोबाइल फ़ोन पर धमकियों के बीच चौंतड़ा में पाकिस्तान के झंडे वाले गुब्बारे दिखाई दिए हैं। रविवार स्वतंत्रता दिवस के दिन जोगिंदर नगर उपमंडल की चौंतड़ा पंचायत में पाकिस्तानी गुब्बारे देखने को मिले। इस बारे जानकारी देते हुए पंचायत प्रधान बंदना देवी ने बताया कि उनकी पंचायत के वार्ड नंबर 7 की निवासी सुमना देवी के आंगन में सुबह पाकिस्तानी गवारे के घर में देखने को मिले। घर वालों ने सुबह उठते ही जैसे इन्हें देख उन्होंने तुरंत पंचायत प्रधान को सूचित किया एवं वह मौके पर आए तो पाया कि सुमना देवी के घर के आंगन में बहुत सारे पाकिस्तानी गुब्बारे पड़े हुए थे। प्रधान बंदना देवी ने बताया कि उसके बाद इस बारे उनके द्वारा पुलिस को सूचित कर दिया गया है।
15 अगस्त पर चौंतड़ा में मिले पाकिस्तानी गुब्बारे

More Stories
रामपुर/रोहड़ू में अलग-अलग स्थानों पर आगजनी कोई जानी नुकसान नहीं
चेवन गांव में जल स्रोतों पर अवैध कब्जे और जलशक्ति विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
प्रो. तिवारी की पुस्तक” *गाँधी, लोहिया* *और स्वदेशी”का लोकार्पण*