आईजीएमसी से निकाले गए सुरक्षा कर्मियों  ने विधानसभा के बाहर तिरंगा लेकर   मुख्यमंत्री से लगाई गुहार उनकी नोकरी बहाल की जाए 

शिमला।आईजीएमसी शेर निकल गए सुरक्षा कर्मियों ने अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। आइजीएमसी सिक्योरटी में पूर्व में रहे गार्ड बबलू, सन्नी ओर प्रवीण ने आज विधानसभा सभा मे बजट सत्र के दौरान विधानसभा गेट पर हाथ मे तिरंगा झंडा लेकर सीएम सुक्खू से मांग की है कि  उनकी नोकरी फिर से बहाल की जाए। बबलू ने कहा कि आइजीएमसी प्रशासन ने गैर कानूनी तरीके से उन्हें निकाला है  ये वो सुरक्षा कर्मी है जो मजदूरों के हित में आवाज बुलंद करते थे। बबलू का कहना था कि बीते साल जब आइजीएमसी न्यू ओपीएड भवन के टॉप फ्लोर में आग लगी थी तब इन्ही सुरक्षा कर्मियों ने जान जोखिम में डाल कर आग र काबू पाया था। यही नही आईजीएसमी में नाइट गस्त के दौरान कई चोरो को रंगे हाथों पकड़ा था । नशेड़ियों को पकड़ा था बाबजूद इसके आईजीएमसी प्रशासन  ने उन्हें  नोकरी से  निकाल दिया । बबलू का कहना था कि  हमेशा इपीएफ और सैलरी सात तारिक से पहले मिल जानी चाहिए। मजदूरों की छुट्टीयों और मजदूरों से डबल काम लिया जाता है जो की गैर कानूनी है अगर किसी मजदूरों से डबल काम लिया जाता है तो उसका ओवर टाइम देना पड़ता है जो की मजदूरों को नहीं मिलता है।

About Author