शिमला। जिले में।आगजनी के मामले।थम नही रहे है। आये दिन आग लगने के मामले सामने आ रहे है । ताजा मामले में
शिमला के आईएसबीटी बस अड्डे पर गाड़ी के शोरूम में लगी आग गयी है, जिसमे तीन वाहनों को नुकसान हुआ है और लाखों का सामान जल गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार
आज सुबह अंतर राज्य बस स्टैंड टुटीकडी में स्थित टाटा शोरूम में करीब चार 4:30 बजे प्रातः शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़क गई जिससे वहां रखे स्पेयर पार्ट्स बुरी तरह से जल गए तथा दो गाड़ियां टाटा पंच व टाटा टियागो अप्लाइड फॉर को भी नुकसान पहुंचा है स्पेयर पार्ट्स का करीब 40 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है आग पर फायर ब्रिगेड द्वारा काबू पाया गया है । आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचा ओर आग पर काबू पाया जिससे बड़ा हादसा टल।गया।
More Stories
इस साल 20 अक्टूबर को ही मनेगी दीपावली — हिन्दू पौराणिक शास्त्रों के अनुसार उत्तम तिथि घोषित
अग्निशमन सेवा विभाग ने दिवाली को लेकर जारी की एडवाइजरी
पहाड़ी कलेक्शन से हिमाचली संस्कृति को मिलेगा नया रूप, वर्मा ज्वेलर्स ने शिमला में लांच किए नए डिजाइन