शिमला। ।पहाड़ों की रानी शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो गई है सुबह से शिमला शहर में हल्की बारिश हो रही थी वही अब बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है बर्फ की बड़ी-बड़ी फाहे रिज मैदान सहित शहर के अन्य हिस्सों में पड़ रही है । बीते दिन शिमला की ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी की सूचना मिलने के बाद साथ लगते राज्यों से काफी तादात में पर्यटक शिमला पहुंच गए और बर्फ में खूब मस्ती कर रहे है।
मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले भागों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। प्रदेश की चोटियों और निचले इलाकों खासकर अटल टनल रोहतांग के दोनों छोरों, सोलंगनाला और कोठी में एक फुट से अधिक बर्फबारी हुई है। प्रदेश के आठ जिलों शिमला, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, मंडी, सिरमौर, चंबा और कांगड़ा जिले की चोटियों पर बर्फबारी, मैदानी जिलों में बारिश से ढाई माह का सूखा खत्म हुआ है। भारी बारिश से पांच नेशनल हाईवे समेत 130 सड़कों पर यातायात ठप हो गया है। 395 बिजली ट्रांसफार्मर ठप होने से कई इलाकों में ब्लैकआउट है। शिमला के कुफरी, फागू, छराबड़ा, नारकंडा, खड़ापत्थर, नेरवा, चौपाल के अलावा किन्नौर के छितकुल व अन्य ऊपरी क्षेत्रों, सिरमौर के चूड़धार, नौहराधार, मंडी के शिकारी देवी, कमरुनाग, सिराजघाटी के सोमनाची के गोंथला, मनाली और ऊपरी इलाकों, पूरी लाहौल-स्पीति घाटी, चंबा के पांगी, भरमौर और निचले इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्यटकों के वाहन नेहरू कुंड से आगे नहीं भेजे जा रहे हैं। सबसे ज्यादा सड़कें लाहौल-स्पीति में बंद हैं। किन्नौर जिले के नाथपा में भूस्खलन से नेशनल हाईवे पांच बाधित हो गया। जिले के छितकुल व अन्य ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। उधर, ऊपरी शिमला के नारकंडा, फागू, कुफरी, खड़ापत्थर, चौपाल के चंबी में बर्फबारी से बसों की आवाजाही बाधित हुई है। बर्फबारी से फागू के पास सुबह करीब 12 एचआरटीसी और निजी बसें फंस गईं। इससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके बाद बसें वापस शिमला लौट गईं। चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में बर्फबारी के बाद लोग अपने घरों में दुबक कर रह गए हैं। हालांकि, बर्फबारी और बारिश ने किसानों-बागवानों को संजीवनी देने का काम किया है।
More Stories
हिमाचल में माफियाओं को मुख्यमंत्री का संरक्षण, हमीरपुर में ED की गिरफ्तारी ने किया साबित – रणधीर शर्मा
ब्रह्म समाज और रामकृष्ण मिशन के बीच का नहीं विवाद, आश्रम में घुसे लोग भू-माफिया, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मिलाए फोन मगर नहीं मिली मदद
आईजीएमसी शिमला में सीएमई कार्यक्रम “पेन: ब्लेम इट ऑन क्लाइमेट चेंज – मिथ या रियलिटी” का आयोजन