September 17, 2024

शिमला के समीप धामी में गिरी पांच मंजिला इमारत। दरारें पड़ने के कारण खाली थी इमारत। जान का कोई नुकसान नहीं

Featured Video Play Icon

 

 

शिमला।शिमला में एक बहुमंजिला मकान गिर जाने से हड़कमप मच गया। लोगो मे भवन गिरने के बाद हड़कमप मच गया जानकारी के अनुसार

थाना बालूगंज के अंतर्गत 16 मील से आगे गलोग की ओर एक नीजि बहुमंजिला भवन दोपहर बाद गिर गया है यह भवन राज कुमार पुत्र रामजी दास की बताई जा रही है जिसे पिछले कुछ दिनों से खाली करवा दिया गया है था इस भवन के साथ वाले प्लोट में कार्य चल रहा था जिस कारण पुरी पहाड़ी दर्क गई। व धामी डिग्री कालेज के नजदीक तक दरार आईं है। इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिमला में स्कूल प्रिंसिपल की 5 मंजिला बिल्डिंग गिर गई। घटना शनिवार दोपहर करीब एक बजे की है। बिल्डिंग गिरने की वीडियो भी सामने आई है। घटना के दौरान बिल्डिंग में कोई मौजूद नहीं था। सूचना पाकर प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची है। नुकसान का आकलन किया जला रहा है।

घटना शिमला से करीब 20 किलोमीटर दूर धामी की है। एक हफ्ते पहले बिल्डिंग में दरारें आ गई थी। खतरे को देखते हुए बिल्डिंग को खाली करा दिया गया था।

राजकुमार शर्मा शिमला ग्रामीण के चनावग स्कूल में प्रिंसिपल है। उनकी बिल्डिंग गिरने के बाद धामी के 16 मील कॉलेज को जोड़ने वाली सड़क पर भी दरारें आ गई हैं। कॉलेज प्रशासन ने बच्चों को इस सड़क को यूज न करने की एडवाइजरी दी है।

About Author